Advertisement
प्राचार्य ने घंटी की हथौड़ी व बेंत से छात्र को पीटा
छात्र घायल, पिता ने कराया मामला दर्ज फुलवारीशरीफ : संत फ्रांसिस स्कूल के प्रचार्य सह संचालक ने मामूली- सी बात को लेकर तीसरी के छात्र को घंटी की हथौड़ी और बेंत से जम कर पिटाई कर दी. छात्र को उठक बैठक भी कराया. यह घटना शुक्रवार को हुई. छात्र के पीठ और हाथ में चोट […]
छात्र घायल, पिता ने कराया मामला दर्ज
फुलवारीशरीफ : संत फ्रांसिस स्कूल के प्रचार्य सह संचालक ने मामूली- सी बात को लेकर तीसरी के छात्र को घंटी की हथौड़ी और बेंत से जम कर पिटाई कर दी. छात्र को उठक बैठक भी कराया. यह घटना शुक्रवार को हुई. छात्र के पीठ और हाथ में चोट के निशान हैं. छात्र के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है .सिपारा के इंद्रपुरी के रहनेवाले कपड़ा की फेरी लगानेवाले अभिषेक कुमार ने बताया कि उसकी की बेटी सुप्रिया (10 वर्ष ) वर्ग तीन की छात्रा है.
लंच के दौरान बच्चों के बीच खेलकूद में सुप्रिया से मामूली चोट अन्य छात्र को लग गयी . इसी वजह से प्राचार्य सुरेश प्रसाद ने घंटी की हथौड़ी और बेंत से जम कर उसकी पिटाई कर दी. उठक बैठक कराने से वह चलने फिरने लायक नहीं थी . अभिषेक ने यह भी बताया कि वह घर नहीं आयी, तो स्कूल लाने के लिए गया, तो देखा कि वह रो रही है. इसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज कराया है. थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि प्राचार्य सह संचालक सुरेश प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement