10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर जला, बिजली संकट

पटना सिटी: विद्युत कार्यालय, मीना बाजार में लगा 10 एमवी का पावर ट्रांसफॉर्मर मंगलवार की सुबह अचानक ठप होने जाने से क्षेत्र में गंभीर बिजली संकट कायम हो गया . ट्रांसफॉर्मर जलने के साथ ही उससे जुड़े चौक व सिटी फीडरों पर असर पड़ा. इस कारण करीब चार दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली संकट […]

पटना सिटी: विद्युत कार्यालय, मीना बाजार में लगा 10 एमवी का पावर ट्रांसफॉर्मर मंगलवार की सुबह अचानक ठप होने जाने से क्षेत्र में गंभीर बिजली संकट कायम हो गया . ट्रांसफॉर्मर जलने के साथ ही उससे जुड़े चौक व सिटी फीडरों पर असर पड़ा. इस कारण करीब चार दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली संकट उत्पन्न हो गया. हालांकि, अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे ट्रांसफॉर्मर पर दोनों फीडरों का लोड दे दिया, लेकिन इससे दूसरे पावर ट्रांसफॉर्मरों में भी गड़बड़ी का खतरा बढ़ गया है. हालांकि, पांच एमवी के पावर ट्रांसफॉर्मर पर लोड देकर दो-दो घंटे के लिए रोस्टर के तहत बिजली उपलब्ध करायी जा रही है.

मरम्मत का काम शुरू
गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मैकेनिकल गैंग ने उक्त पावर ट्रांसफॉर्मर को खोलने का काम शुरू किया है. अधिकारियों का कहना है कि गरमी व लोड बढ़ने के कारण यह समस्या पैदा हुई है. एमआरटी की विशेष टीम मरम्मत में जुटी हुई है.

किन-किन इलाकों में संकट
मीनाबाजार में लगे 10 एमवी के पावर ट्रांसफॉर्मर ठप होने से लोहा के पुल, दीवान मोहल्ला, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, पश्चिम दरवाजा, घसियारी गली, मीना बाजार, हमाम लेन व सिटी कोर्ट के आसपास के इलाकोंसहित दर्जनों मुहल्लों में घोर बिजली संकट कायम हो गया है. बिजली आपूर्ति ठप होने से पेयजल संकट भी गहरा गया है. इलाके के सभी बोरिंग ठप हैं. पानी-बिजली संकट एक साथ कायम होने से लोगों में आक्रोश कायम हो गया है.

रोस्टर में हो रही आपूर्ति
अधिकारियों ने बताया कि महाराजगंज व व पश्चिम दरवाजा फीडरों पर लोड देकर दो घंटे के रोस्टर के तहत बिजली की आपूर्ति की जा रही है. वहीं , गायघाट ग्रिड में आयी तकनीकी खराबी के कारण मंगल तालाब फीडर से दोपहर एक बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण चौक, हाजीगंज व झांऊगंज सहित अन्य मुहल्लों में बिजली संकट बना रहा. शाम करीब पांच बजे बिजली आयी, लेकिन आंख-मिचौनी जारी रही.

नहीं मानी कर्मियों की सलाह
पावर ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी का यह मामला नया नहीं है. इससे पहले भी सात माह पूर्व भी उक्त पावर ट्रांसफॉर्मर जल गया था. इसके बाद मरम्मत कर करीब 10 दिनों के बाद लगाया गया था. कर्मचारियों की मानें, तो सात माह पहले हुई गड़बड़ी के दौरान ही उच्चधिकारियों को आगाह किया था कि इसके ब्रेकर में गड़बड़ी है, इसे दूर करने कर प्रयास नहीं किया गया. नतीजतन यह समस्या पुन: सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें