10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल गया हवाई अड्डे से मदीना जायेंगे 270 यात्री

हज भवन में जमा होने लगे पहले जत्थे के लिए आजमीन-ए-हज, आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन पटना : चार अगस्त यानी कल से शुरू होनेवाली हजयात्रा में पहले दिन कुल 270 यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे. दो फ्लाइटों से उड़ान भरनेवाले प्रदेश के सभी जिलों से हज भवन में आजमीन-ए-हज जुटने शुरू हो गये हैं. […]

हज भवन में जमा होने लगे पहले जत्थे के लिए आजमीन-ए-हज, आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
पटना : चार अगस्त यानी कल से शुरू होनेवाली हजयात्रा में पहले दिन कुल 270 यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे. दो फ्लाइटों से उड़ान भरनेवाले प्रदेश के सभी जिलों से हज भवन में आजमीन-ए-हज जुटने शुरू हो गये हैं.
आज शाम साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हजयात्रा पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और प्रदेश के लिए अमन की दुआ की कामना के साथ सभी को औपचारिक तौर पर रवानगी का संदेश देंगे. हजयात्रा के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. सभी हाजियों के लिए एसी कमरे के साथ बेहतर बेडों और भोजन की व्यवस्था की गयी हैं. हाजियों के साथ आनेवाले लोगों के लिए भी छत पर रहने की मुकम्मल व्यवस्था है. हजयात्रा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए पटना के हज भवन में स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है.
स्पाइस जेट की दो फ्लाइटों से रवाना होंगे हजयात्री : बिहार के हाजी इस बार स्पाइस जेट एयरलाइन के विमान से मदीना और जेद्दा के लिए उड़ान भरेंगे.
हजयात्रा के लिए इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया और स्पाइस जेट एयरलाइन के साथ करार हुआ है. गया से चार अगस्त को दो फ्लाइटें मदीना के लिए रवाना होगी. पहली फ्लाइट सुबह साढ़े 11 और दूसरी फ्लाइट डेढ़ बजे उड़ान भरेगी. वहीं, तीन सितंबर को आखिरी उड़ान है, जिसकी वापसी 16 अक्तूबर को होगी. हज के लिए 4 से 20 अगस्त तक यात्रियों का पहला जत्था गया एयरपोर्ट से मदीना के लिए रवाना होगा.
21 अगस्त से जेद्दा के लिए जायेगी फ्लाइटें : 21 अगस्त से तीन सितंबर तक गया एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए उड़ान भरेगी. हज भवन में यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर लगातार जारी है. 24 घंटे चलनेवाले टीकाकरण शिविर में सभी यात्रियों को पोलियो व दिमागी बुखार का टीका दिया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार हज भवन परिसर व उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुरुष व महिला पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. सुरक्षाकर्मी हज पर जानेवाले यात्रियों को हज भवन से गया तक सड़क मार्ग से ले जाने में उनकी सुरक्षा करेंगे. उन पर हज भवन परिसर से बाहर यातायात व पार्किंग व्यवस्था को नियंत्रित करने की भी जिम्मेवारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें