10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रूटनी नहीं होने से भटक रहे छात्र

पटना : इंटर साइंस के इंजीनियरिंग में सफल अभ्यर्थी की स्क्रूटनी का काम भले समय पर कर लिया गया, लेकिन इसके बाद स्क्रूटनी का काम ढीला पड़ गया है. पूरा जुलाई निकल गया, लेकिन अब तक इंटर आर्ट्स अौर कॉमर्स की स्क्रूटनी का काम पूरा नहीं हो पाया है. हर दिन छात्र अपने रिजल्ट की […]

पटना : इंटर साइंस के इंजीनियरिंग में सफल अभ्यर्थी की स्क्रूटनी का काम भले समय पर कर लिया गया, लेकिन इसके बाद स्क्रूटनी का काम ढीला पड़ गया है. पूरा जुलाई निकल गया, लेकिन अब तक इंटर आर्ट्स अौर कॉमर्स की स्क्रूटनी का काम पूरा नहीं हो पाया है. हर दिन छात्र अपने रिजल्ट की जानकारी लेने इंटर काउंसिल पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें बस आश्वासन मिलता है.
पिछले एक सप्ताह से स्क्रूटनी का रिजल्ट वेबसाइट पर दिये जाने की बात तो हो रही है, लेकिन रिजल्ट डाला नहीं गया है. ज्ञात हो कि इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के लिये स्क्रूटनी का आवेदन जून में ही लिया गया था. आर्ट्स के लिये 33 हजार उत्तर पुस्तिका और 35 हजार छात्र आवेदन किये थे, वहीं कॉमर्स विषय के लिये 10 हजार उत्तर पुस्तिका और 6.50 हजार आवेदक थे.
मूल्यांकन केंद्र से पूरा नहीं आयी अब तक इंट्री
इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का स्क्रूटनी मूल्यांकन केंद्रों से ही किया जा रहा था. समिति की ओर से स्क्रूटनी के आवेदन को मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा गया. लेकिन मूल्यांकन केंद्रों पर स्क्रूटनी होने में देरी हुई है. कई बार रिमाइंडर भी समिति की ओर से भेजा गया है. अभी तक सारे मूल्यांकन केंद्रों से स्क्रूटनी का इंट्री नहीं आ पायी है. इंट्री आने के बाद कर्मचारियों द्वारा अंकाें का मिलान किया जाता है. इसके बाद ही रिजल्ट को वेबसाइट पर डाला जाता है. आर्ट्स में 10 हजार और कॉमर्स में 6 हजार आवेदक के ही रिजल्ट को वेबसाइट पर डाला गया है.
मैट्रिक की 25 हजार उत्तर पुस्तिकाएं वेबसाइट पर
वहीं मैट्रिक की स्क्रूटनी का रिजल्ट साेमवार से वेबसाइट पर डालना शुरू कर दिया गया है. समिति से मिली जानकारी के अनुसार साढ़े 25 हजार उत्तर पुस्तिका को देर शाम वेबसाइट पर डाला गया है. इससे लगभग दस हजार अभ्यर्थी को उनका रिजल्ट मिल जायेगा. अगले तीन से चार दिनों में मैट्रिक की स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया जायेगा.
इंटर का मूल्यांकन जल्द होगा समाप्त
इंटर का मूल्यांकन जल्द से जल्द समाप्त हो जायेगा. अंकों का मिलान किया जा रहा है. मूल्यांकन केंद्र से जो रिजल्ट आया है, उसे रिव्यू किया जा रहा है. इस कारण थोड़ा लेट हुआ है. इस हफ्ते पूरा कर लिया जायेगा.
अनूप सिन्हा, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें