बख्तियारपुर: प्रखंड के मिसी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया देवमुनी देवी की गाड़ी पर घात लगाये अपराधियों ने जान लेने की नियत से जमकर फायरिंग किया. इस गोलीबारी में मुखिया व उनके साथ चल रहे उनके पुत्र कृष्णा यादव बाल–बाल बच गये. घटना रविवार की रात के 8.30 बजे के करीब की है.
जानकारी के अनुसार शाम में तबीयत खराब होने के बाद मुखिया उपचार के लिए बख्तियारपुर आयी व जनता पॉली क्लिनिक में इलाज कराने के उपरांत रात में अपने पुत्र कृष्णा यादव के साथ अपने निजी स्कॉर्पियो से लक्षमणपुर लौट रहीं थी. इस दौरान बीजरूक व चंदा गांव के बीच स्थित बधार में सात –आठ अपराधियों ने उनके वाहन को निशाना बना गोलीबारी शुरू कर दी. लेकिन चालक के सुझ बुझ से मुखिया अपने पुत्र के साथ निकल भागने में सफल रही.
इस संबंध में मुखिया के पुत्र कृष्णा यादव ने बताया कि अपराधियों ने पांच राउंड गोलियां चलायी, जिसमें दो गोली स्कॉर्पियो के पिछले हिस्से में जा लगी. घटना के संबंध में मुखिया ने लक्ष्मणपुर गांव के विमलेश यादव पिता श्रीवन्त यादव, संजीव यादव पिता सागर यादव, व राम उद्देश्य यादव पिता रामनरेश यादव सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.