Advertisement
कंपनी के संचालक व मुंशी को मुजफ्फरपुर पुलिस ने उठाया, खोजती रही पटना पुलिस
तालमेल का अभाव. परिजनों ने पत्रकार नगर थाने को दी अपहरण की सूचना पटना : पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर टर्मिनल के गेट के समीप से शनिवार को तीन बजे सादे वेश में हथियारबंद मुजफ्फरपुर पुलिस ने चंदन कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक चंदन कुमार व उनके मुंशी मुकेश को उठा लिया और बिना नंबर […]
तालमेल का अभाव. परिजनों ने पत्रकार नगर थाने को दी अपहरण की सूचना
पटना : पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर टर्मिनल के गेट के समीप से शनिवार को तीन बजे सादे वेश में हथियारबंद मुजफ्फरपुर पुलिस ने चंदन कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक चंदन कुमार व उनके मुंशी मुकेश को उठा लिया और बिना नंबर के उजले रंग की बोलेरो गाड़ी पर बैठा कर अगमकुआं होते हुए न्यू बाइपास की ओर निकल गये. पटना पुलिस हलकान रही और रात नौ बजे यह जानकारी मिली कि वह मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाने में है.
चंदन को जबरन ले जाते टर्मिनल के स्कूटर स्टैंड के कर्मियों ने देखा और तुरंत ही इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी. परिजन पत्रकार नगर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी.
सील कर दिया गया इलाका : घटना के बाद पुलिस ने तुरंत ही वायरलेस पर फ्लैश किया और न्यू बाइपास व जीरो माइल इलाके को सील कर दिया. इसके साथ चारपहिया वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गयी.
चंदन कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ का रहने वाला है और वह राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप किसी से बकाया पैसा लेने के लिए अपनी बुलेट गाड़ी से गया हुआ था. वहां से उसने फोन कर मुकेश को बुलाया था. बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने पर पटना के वरीय पुलिस अधिकारी व पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार तुरंत ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे. जांच में उसका लोकेशन पहले हाजीपुर व फिर मुजफ्फरपुर का मिला. चंदन के मोबाइल नंबर कॉल किया तो उसे कोई रिसीव नहीं कर रहा था. लोकेशन के आधार पर पत्रकार नगर पुलिस हाजीपुर के रामाशीष चौक तक चली गयी थी.
लेकिन रात को करीब नौ बजे चंदन ने फोन कर अपनी पत्नी को बताया कि उसे अगवा नहीं किया गया है, वह कुढ़नी थाने में है और उसे पुलिस अपने साथ लेकर आयी है. परिजनों के अनुसार उसे मुजफ्फरपुर पुलिस अपने साथ ले गयी थी. इधर देर रात पुलिस ने उसे बांड भरा कर छोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement