7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे की बैठक, नतीजा शून्य

नगर निगम. बोर्ड की बैठक बगैर ठोस नतीजे के समाप्त निगम बोर्ड की बैठक में एक करोड़ की योजना, जलजमाव और राजीव गांधी आवास योजना पर हुई चर्चा, पर नतीजा कुछ नहीं निकला. पटना : नगर निगम के बोर्ड की बैठक गुरुवार को श्रीकृष्णापुरी सामुदायिक भवन में हुई. बैठक में कार्रवाई के लिए मात्र तीन […]

नगर निगम. बोर्ड की बैठक बगैर ठोस नतीजे के समाप्त
निगम बोर्ड की बैठक में एक करोड़ की योजना, जलजमाव और राजीव गांधी आवास योजना पर हुई चर्चा, पर नतीजा कुछ नहीं निकला.
पटना : नगर निगम के बोर्ड की बैठक गुरुवार को श्रीकृष्णापुरी सामुदायिक भवन में हुई. बैठक में कार्रवाई के लिए मात्र तीन एजेंडे लाये गये थे. तीनों पर मेयर सहित पार्षदों ने चर्चा की, अपनी बात को रखा, पार्षदों ने सवाल पूछा और मेयर अफजल इमाम ने इसका जवाब दिया, लेकिन किसी भी मुद्दे पर बगैर कोई ठोस नतीजा या परिणाम के बैठक समाप्त हो गयी. दिन के दो बजे जैसे ही बैठक की शुरुआत हुई, विपक्षी पार्षद विनय कुमार पप्पू ने सवाल उठाया कि बीते कई बैठकों में एक करोड़ की पार्षद अनुशंसा की याेजना पर लगातार चर्चा की जाती रही है.
पहले नगर आयुक्त स्तर पर भी पार्षदों से एक करोड़ की अनुशंसा मांगी थी, लेकिन इस बार की बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई की संपुष्टी को ही हटा दिया गया. इस पर मेयर का जवाब था कि एक करोड़ की योजना के लिए अब पांचवें वित्तीय आयोग से निगम को लगभग चार सौ करोड़ की राशि मिलने वाली है. नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री भी राशि मिलने का आश्वासन दिया है. तब यह योजना फिर से शुरू होगी. बैठक चार बजे तक चली.
काम नहीं हुआ तो लौट जायेगा पैसा : निगम बोर्ड की बैठक में राजीव गांधी शहरी गरीब आवास योजना को पूरा करने का एजेंडा लाया गया था. लेकिन, निगम प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कार्ययोजना नहीं लायी गयी थी.
जानकारी के अनुसार निगम को शहर के स्लम क्षेत्र में गरीब लोगों के लिए आवास बनाने की योजना है. हालांकि इस योजना को बीते वित्तीय वर्ष तक पूरा किया जाना था. नगर निगम को इसके लिए एक करोड़ की राशि मिली है. निगम ने अब तक कोई आवास नहीं बनाया है. ऐसे में नगर निगम इस वित्तीय योजना में पूरी करनी है. मेयर ने निगम के मुख्य अभियंता अशोक कुमार से अगली बैठक में पूरी कार्ययोजना तैयार कर लाने का निर्देश दिया.
कब शुरू होगी डोर टू डोर की सुविधा
निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाया. विनय पप्पू ने कहा कि नगर निगम डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की योजना लगातार फेल हो रही है. निगम और मेयर की कार्यशैली ठीक नहीं है. कई बार निविदा निकालने के बाद भी निगम की योजना लगातार फेल हो रही है. जानकारी के अनुसार इस बार भी बांकीपुर और पटना सिटी में निविदा असफल हो चुकी है. नूतन राजधानी के कुछ वार्डों में काम शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा कंकड़बाग में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू हो सकता है.
एक सप्ताह में फॉगिंग मशीन
निगम में कई मुद्दों पर काम कर रहा है. इस बार हमारी प्राथमिकता है कि निगम में एक सप्ताह के भीतर फॉगिंग मशीन लायी जाये. नगर निगम के सभी वार्डों तक कचरा उठाव के लिए 10-10 हाथ ठेला सितंबर तक भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त
जलजमाव पर वाहवाही, पर आये जलजमाव को झेल कर
बोर्ड की बैठक में जलजमाव पर मेयर और समर्थक पार्षदों ने नगर निगम की वाहवाही की. कहा कि नगर निगम ने इस बार नालों की बेहतर उड़ाही की है. इस कारण शहर में जल जमाव नहीं हुआ है. वहीं कुछ पार्षदों ने कहा कि जब बारिश ही नहीं हो रही है तो जलजमाव क्या होगा.
निगम बोर्ड की बैठक में आये पार्षदों को जलजमाव का सामना करना पड़ा. श्रीकृष्णापुरी के सामुदायिक भवन में बैठक शुरू होने से पहले हुई बारिश के बाद भवन के कैंपस में जलजमाव हो गया था. इस कारण पार्षदों को बैठक हाल में आने से काफी परेशानी हुई. हालांकि नगर निगम के बोर्ड की बैठक में जलजमाव भी एक मुद्दा था. बैठक में गर्दनीबाग के पार्षद बालेश्वर और मुकेश ने अपने क्षेत्र मेें जलजमाव की समस्या को उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें