Advertisement
किसानों को मुफ्त में फाइव स्टार पंपसेट
राहत. 40 फीसदी तक बिजली की खपत होगी कम दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना में कृषि फीडर पर खास जोर है. किसानों को नियमित समय पर और कम से कम आठ घंटे तक बिजली मिले इसपर भी काम चल रहा है. पटना : राज्य के किसानों को पटवन के लिए कम बिजली खपत वाली फाइव […]
राहत. 40 फीसदी तक बिजली की खपत होगी कम
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना में कृषि फीडर पर खास जोर है. किसानों को नियमित समय पर और कम से कम आठ घंटे तक बिजली मिले इसपर भी काम चल रहा है.
पटना : राज्य के किसानों को पटवन के लिए कम बिजली खपत वाली फाइव स्टार पंपसेट मुफ्त में उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (इइएसएल) से बात चल रही है. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना में कृषि फीडर पर खास जोर है. किसानों को नियमित समय पर और कम से कम आठ घंटे तक बिजली मिले इसपर भी काम चल रहा है. अगले तीन साल में पटवन के लिए करीब पांच लाख कनेक्शन जारी किये जायेंगे.
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना के तहत 296 नये पावर सब स्टेशन बनना है ताकि कृषि फीडर के लिए निर्वाद्ध बिजली आपूर्ति हो सके. जब खेती के लिए अलग से फीडर होगा और नियमित बिजली आपूर्ति होगी तो बिजली की खपत भी बढ़ेगी. अभी किसान पटवन के लिए मुख्य रूप से डीजल पंपसेट पर निर्भर हैं. बिजली की खपत की बढ़ती मांग को देखते हुए बिजली कंपनी में इस स्तर पर मंथन शुरू हुआ है कि एलइडी बल्व की ही तरह कम बिजली खपत वाला पंपसेट दिया जाये. आंध्र प्रदेश में इस तरह का पंप दिया जाता है. वहां किसान बिजली बिल के माध्यम से किस्त में इसकी कीमत चुकाते हैं .
राज्य में इस तरह का फाइव स्टार पंपसेट मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा. इइएसएल व स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी से इस संबंध में दो-तीन दौर की वार्ता हुई है. राज्य सरकार से भी इस संबंध में बात होनी है. जब बिजली कंपनी स्तर पर पूरी योजना साफ हो जायेगी तब राज्य सरकार से बात होगी.
फाइव स्टार पंप में सामान्य पंप से 40 फीसदी कम बिजली खपत होती है. पंप दो या तीन एचपी का होगा. बिजली खपत से जो बिजली की बचत होगी और सरकारी अनुदान के रूप में किसानों को जो राशि मिलती है उसी से इसकी कीमत की भरपायी होगी जो इइएसएल को दिया जायेगा. अधिकारियों को अनुसार रबी के मौसम में इस योजना के जमीन पर उतरने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement