7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिला पर्षद की पहली बैठक नौ अगस्त को होगी

पटना : पटना जिला पर्षद की पहली मीटिंग नौ अगस्त को समाहरणालय परिसर स्थित पर्षद कार्यालय के सभागार में होगी. बैठक में जिला पर्षद के विकास की योजनाओं का खाका खींचा जायेगा. इसके लिए रणनीति बनायी जायेगी. जिला पर्षद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होने के एक महीने से ज्यादा समय के बाद यह […]

पटना : पटना जिला पर्षद की पहली मीटिंग नौ अगस्त को समाहरणालय परिसर स्थित पर्षद कार्यालय के सभागार में होगी. बैठक में जिला पर्षद के विकास की योजनाओं का खाका खींचा जायेगा.
इसके लिए रणनीति बनायी जायेगी. जिला पर्षद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होने के एक महीने से ज्यादा समय के बाद यह बैठक होगी. यह नवनियुक्त बोर्ड की पहली मीटिंग है. एक जुलाई को जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी और उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने पदभार ग्रहण किया था. मालूम हो कि इसके पूर्व जिला पर्षद की अंतिम बैठक फरवरी में हुई थी, जिसे लगभग पांच माह हो गये, जबकि नियमों के अनुसार कम-से-कम हर तीन माह पर बैठक बुलाने का प्रावधान है.
संसाधनों की राशि को वेतनमद में खर्च नहीं करने का प्रस्ताव : पहली बैठक में पर्षद के कई महत्वपूर्ण कार्यों को अागे बढ़ाने पर चर्चा होगी. इसमें बजट की कार्ययोजना बनाने से लेकर संसाधनों के विकास जैसे मुख्य काम शामिल हैं. नयी समिति भी गठित होगी, जो अब बजट बनाने को लेकर काम करेगी.
इससे पता चल सकेगा कि पर्षद किस प्रकार अपने आय के साधनों को बेहतर करेगी और खर्च कहां-कहां कर सकेगी? संसाधनों को लेकर बहुत पुराना मामला फंसा हुआ है, जो पिछला बोर्ड नहीं कर सका था. नये जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि वे इस दिशा में ज्यादा काम करेंगे. संसाधनों की राशि अभी वेतन मद में खर्च की जा रही है, जिसे खत्म करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने पर भी विचार चल रहा है.
अहम मुद्दों पर चर्चा
जिला पर्षद की बैठक नौ को होगी. कुछ परेशानियों के कारण बैठक होने में देर हुई है. इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.
अंजू देवी, अध्यक्ष, जिला पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें