Advertisement
मॉनसून रेखा बढ़ी, पटना में बारिश की संभावना
पटना : नेपाल-बिहार बॉर्डर पर फंसा मॉनसून ड्राफ्ट सोमवार की रात से धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ने लगा है. इस कारण से मंगलवार को पटना, गया व भागलपुर में धूप रहने के बावजूद हल्की बूंदा-बांदी हुई. पूर्णिया में 14 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो बुधवार को पटना में […]
पटना : नेपाल-बिहार बॉर्डर पर फंसा मॉनसून ड्राफ्ट सोमवार की रात से धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ने लगा है. इस कारण से मंगलवार को पटना, गया व भागलपुर में धूप रहने के बावजूद हल्की बूंदा-बांदी हुई. पूर्णिया में 14 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो बुधवार को पटना में बारिश होगी और कहीं-कहीं बिजली की करकराहट भी सुनने को मिलेगा. यह बारिश पटना सहित बाकी जिलों में हल्की व तेज होगी. वहीं, नार्थ व साउथ बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.बारिश की संभावना के बाद भी मॉनसून का ड्राफ्ट हर वक्त कहीं-न-कहीं भटक जा रहा है.
ऐसे में मंगलवार को पटना में गरमी रही. कई जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई है. सुबह से ही धूप का कहर लोगों को परेशान कर रहा था. लेकिन, दोपहर बाद हवा में ठंडक आयी. जानकारी के मुताबिक पटना के आसपास के क्षेत्रों में कहीं बारिश हुई थी, जिसके कारण हवा में अचानक से ठंडक आ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement