Advertisement
गांधी मैदान ट्रैफिक व खगौल के थानेदार हटे
ट्रैफिक एसपी और डीएसपी दानापुर की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई पटना : गांधी मैदान ट्रैफिक थाने के एसएचअो राजाराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन पर ट्रैफिक एसपी पीके दास का निर्देश नहीं मानने का आरोप है. एसपी ने एसएसपी मनु महाराज को रिपोर्ट की थी, इस पर उसे हटा दिया गया है. […]
ट्रैफिक एसपी और डीएसपी दानापुर की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
पटना : गांधी मैदान ट्रैफिक थाने के एसएचअो राजाराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन पर ट्रैफिक एसपी पीके दास का निर्देश नहीं मानने का आरोप है. एसपी ने एसएसपी मनु महाराज को रिपोर्ट की थी, इस पर उसे हटा दिया गया है. इसके अलावा खगौल थानेदार प्रेम राज चौहान को भी मनमानी करने के आरोप में हटाया गया है. उनके कार्य व्यवहार से डीएसपी दानापुर काफी नाराज थे.
चीना कोठी के पास एसटीएफ के लिए नया भवन बन रहा है. यहां पर पहले ट्रैफिक थाना मौजूद था. थाना संचालित होने के दौरान जो गाड़ियां पुलिस ने जब्त की थीं, वे सब पुराने थाने में ही सड़ रही हैं. अब जब वहां एसटीएफ भवन बन रहा है, तो पुरानी गाड़ियों को हटाने के लिए एसपी पीके दास ने एसएचओ ट्रैफिक गांधी मैदान को निर्देश दिया था. कई बार कहने के बावजूद ऐसा नहीं करने पर ट्रैफिक एसपी ने एसएसपी को रिपोर्ट की और इस पर उसे हटा दिया गया.
डीएसपी दानापुर ने खगौल थानेदार प्रेमराज चौहान के खिलाफ शिकायत की थी. एसएसपी को उन्होंने रिपोर्ट की थी कि वह क्राइम मीटिंग में नहीं आते हैं, कोई निर्देश नहीं मानते हैं, इस रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने खगौल थानेदार को भी हटा दिया है. इससे दाे दिन पहले मालसलामी थानेदार को सस्पेंड किया गया था. उस पर महिला के मौत मामले में लापरवाही बरतने का आरोप था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement