Advertisement
ट्रक सहित 16 लाख के डिटरजेंट पाउडर लूटे
खुसरूपुर : पटना–बख्तियारपुर फोरलेन अपराधियों ने चालक और खलासी को नशा खिला कर ट्रक सहित ट्रक पर लदे लाखों रुपये के डिटरजेंट पाउडर लूट लिये. जानकारी के अनुसार दो दिनों पूर्व 20 जुलाई को फोरलेन किनारे से खुसरूपुर पुलिस ने बेहोशी की हालत में दो लोगों को बरामद किया था, जिनका प्राथमिक इलाज करा कर […]
खुसरूपुर : पटना–बख्तियारपुर फोरलेन अपराधियों ने चालक और खलासी को नशा खिला कर ट्रक सहित ट्रक पर लदे लाखों रुपये के डिटरजेंट पाउडर लूट लिये. जानकारी के अनुसार दो दिनों पूर्व 20 जुलाई को फोरलेन किनारे से खुसरूपुर पुलिस ने बेहोशी की हालत में दो लोगों को बरामद किया था, जिनका प्राथमिक इलाज करा कर एनएमसीएच, पटना बेहतर इलाज के लिए भेज दिया था. जब दोनों को होश आया तब ट्रक मालिक को चौंकानेवाली बात बतायी.
चालक यूपी इलाहाबाद जिले के करछना थाना क्षेत्र के जगोवती गांव निवासी हरिशंकर प्रजापति एवं खलासी मिर्जापुर थाना क्षेत्र के हलिया गांव निवासी बबुरा राम ने बताया कि हमलोग 19 जुलाई को शिलपवासा से सर्फ एक्सल का 11 सौ बैग (जिसकी कीमत 16 लाख रुपये) ट्रक पर लाद कर दीदारगंज पहुंचे थे. ट्रक अनलोड करने के लिए लाइन में खड़ा ही थे, इस दौरान तीन–चार लोग आकर मुझसे बात करने लगे और हमलोगों को झांसे में लेकर कुछ खिला दिया.
.इसके बाद माल सहित ट्रक को गायब कर दिया. इसके बाद हम दोनों को 19 जुलाई की रात ही ट्रक से उतार कर खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जमाल बिगहा के पास फोरलेन के किनारे फेंक दिया. इस की जानकारी होने पर ट्रक मालिक यूपी के मिर्जापुर थाना चिल्हर गांव श्रीपट्टी निवासी जितेंद्र बहादुर यादव ने खुसरूपुर थाने में अज्ञात ट्रक लुटेरों के विरुद्ध आवेदन दिया है.इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement