10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी प्रारंभिक शिक्षकों के 85458 पद खाली

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों के 85,458 पद खाली हैं. इनमें उर्दू शिक्षकों के भी 15 हजार से ज्यादा पद शामिल हैं. इसका खुलासा जिलों से नियोजन इकाईवार मंगाये गये आंकड़ों से हुआ है. जिलों से आये आंकड़ों को एकत्र कर शिक्षा विभाग ने रिक्तियों को पिछले दिनों हाइकोर्ट को भी सौंप […]

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों के 85,458 पद खाली हैं. इनमें उर्दू शिक्षकों के भी 15 हजार से ज्यादा पद शामिल हैं. इसका खुलासा जिलों से नियोजन इकाईवार मंगाये गये आंकड़ों से हुआ है. जिलों से आये आंकड़ों को एकत्र कर शिक्षा विभाग ने रिक्तियों को पिछले दिनों हाइकोर्ट को भी सौंप दिया है.
इन पदों पर हाइ व प्लस टू स्कूलों के तर्ज पर नयी बहाली प्रक्रिया शुरू की जाये या फिर एक बार और कैंप लगा कर नियोजन पत्र बांटे जाएं, इस पर मंथन चल रहा है. विभागीय स्तर पर बैठक कर जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. विभाग के सूत्रों की मानें, तो पुराने पदों पर नयी बहाली प्रक्रिया शुरू करने से देर हो सकती है, क्योंकि कई विषयों व कोटियों में टीइटी पास अभ्यर्थी ही नहीं हैं. अगर आवश्यकता हुई, तो एक बार और कैंप लगा कर बहाली की जा सकती है.
शिक्षा विभाग ने 2011 के टीइटी के बाद प्रारंभिक स्कूलों में 2012 से नयी नियुक्त की प्रक्रिया शुरू की थी और 2013 से नियुक्ति पत्र बांटना शुरू किया था. इसमें प्रारंभिक स्कूलों में 1.53 लाख पदों पर बहाली होनी थी. इसके बाद 2013 में उर्दू व बांग्ला के लिए स्पेशल टीइटी हुआ.
इसमें भी 24 हजार उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था, लेकिन विभाग के सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक स्कूलों में 90 हजार पदों पर ही बहाली हो सकी और उर्दू के भी करीब 15 हजार पद खाली रह गये हैं. प्रारंभिक के साथ-साथ हाइस्कूलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) लेने के लिए शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को शिड्यूल जारी करने का निर्देश पहले ही जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने भी दिसंबर में टीइटी लेने की तैयारी शुरू कर दी है. टीइटी के शिड्यूल को लेकर बिहार बोर्ड को 10 अगस्त को पटना हाइकोर्ट में जवाब देना है और शिड्यूल जारी करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें