Advertisement
जनता ने आपको बड़ी उम्मीद से जिताया है, उसे न तोड़ें : आयुक्त
उन्मुखीकरण . पंचायत प्रतिनिधियों को मिले बेहतरी के टिप्स पटना : आपको जनता ने बड़ी उम्मीदों से चुन कर भेजा है. आप से उनको काफी उम्मीद है. यह उम्मीद है पंचायत के विकास का, क्षेत्र की तरक्की का. यदि आप काम करियेगा तो आपको जनता सर आंखों पर बिठायेगी. सरकार जो राशि मुहैया करायेगी, उसका […]
उन्मुखीकरण . पंचायत प्रतिनिधियों को मिले बेहतरी के टिप्स
पटना : आपको जनता ने बड़ी उम्मीदों से चुन कर भेजा है. आप से उनको काफी उम्मीद है. यह उम्मीद है पंचायत के विकास का, क्षेत्र की तरक्की का. यदि आप काम करियेगा तो आपको जनता सर आंखों पर बिठायेगी. सरकार जो राशि मुहैया करायेगी, उसका बेहतर इस्तेमाल होगा.
आपके अपने लोगों के बीच आपकी चर्चा अच्छे काम को लेकर होगी सो अलग. सरकार आपको रिकोग्नाइज करेगी ओर आप आदर्श स्थापित करेंगे. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने एसके मेमोरियल में आयोजित दो दिवसीय उन्मुखीकरण शिविर के पहले दिन उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आपको कहीं कोई समस्या होती है तो हमसे मिलिए.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन अच्छा काम करने वाले जनप्रतिनिधियों की मदद करेगा. उन्होंने कहा कि काम करने के लिए पांच साल का समय काफी होता है. इस दौरान आपको सरकार के काम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी करने का मौका मिलेगा. आप सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. गली, नली से लेकर बिजली, पानी तक पहुंचाने में आपकी बड़ी भूमिका होगी. उन्होंने वैसे जनप्रतिनिधियों को हाथ उठाने के लिए कहा जिनके यहां शौचालय नहीं है. दूसरे सत्र में प्रशिक्षण दिया गया और सीमाएं बतायी गयीं.
जिप अध्यक्ष अंजू देवी और उपाध्यक्ष सोनी देवी ने कहा कि हम सब आपसी सहयोग से काम करेंगे. दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि केंद्र सरकार पंचायतों के विकास के प्रति पूरी तरह गंभीर है.
स्वच्छ भारत योजना के तहत गांव गांव का विकास हो रहा है, बिजली, पानी से लेकर सड़क की योजनाओं पर काम हो रहा है, आप काम करिये. केंद्र सीधे पंचायतों को राशि मुहैया करायेगी.
इन सबके बीच जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोलना शुरू किया तो 15-20 मिनट के बाद ही सिस्टम अटकने लगा. बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध कराये गये इंटरनेट सिस्टम ने धोखा दिया, तो खबरिया चैनलों में प्रसारित हो रहे लाइव टेलिकास्ट को ही दिखाया जाने लगा. इस बीच चैनलों का प्रसारण भी धोखा देने लगा, तो जनप्रतिनिधि हंगामा करने लगे.
उन्होंने कहा कि न आवाज आ रही है न संदेश. क्या खाक सीखेंगे? आइटी के विशेषज्ञों द्वारा चैनलों के बदलाव के बीच धूम टू फिल्म चलने लगी. नीतीश जी के संदेश की जगह धूम टू फिल्म के डायलॉग सुन कर जनप्रतिनिधि हंसने से खुद को नहीं रोक सके. इसके बाद एक निजी चैनल के टेलीकास्ट को ही दिखा कर कोरम पूरा किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएनएल के इंटरनेट सेवा द्वारा धोखा देने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी.
महिला प्रतिनिधियों के पतियों के कारण परेशान रहा प्रशासन
जब लंच ब्रेक हुआ तो जल्द ही पैकेटों की कमी का मसला सामने आकर खड़ा हो गया. जनप्रतिनिधि हल्ला करने लगे कि उन्हें क्यों नहीं लंच दिया जा रहा है. इसका सही कारण यह था कि महिला जनप्रतिनिधियों के पतियों के कारण प्रशासन परेशान हो गया था. प्रशासन की परेशानी अब लंच जुटाने की ओर मुड़ गयी. आनन-फानन में लंच की व्यवस्था हुई और सारा मामला शांत हुआ.
जेबकतरों की मौज
कुछ की कट गयीं जेबें
इस बीच जेबकतरों की चांदी रही. कई जनप्रतिनिधियों का जेब लंच लेने के क्रम में ही कट गया. पालीगंज के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जेबकतरों ने कई के जेब पर हाथ साफ कर लिया. कई ने जेब कट जाने के कारण इसकी शिकायत अपने अपने बीडीओ से भी की. इसके बाद वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी. हालांकि किसी भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement