Advertisement
सीतामढ़ी में पटना सिटी का मसाला व्यवसायी अगवा
पटना/सीतामढ़ी : पटना सिटी के मसाला व्यवसायी बसंत कुमार जायसवाल का बैरगनिया बाजार (सीतामढ़ी) से अपहरण हो गया है. बसंत जायसवाल के अपहरण का मामला सामने आने के बाद स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. बसंत की बरामदगी को लेकर जिला पुलिस स्थानीय स्तर के अलावा पड़ोसी देश नेपाल में भी […]
पटना/सीतामढ़ी : पटना सिटी के मसाला व्यवसायी बसंत कुमार जायसवाल का बैरगनिया बाजार (सीतामढ़ी) से अपहरण हो गया है. बसंत जायसवाल के अपहरण का मामला सामने आने के बाद स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. बसंत की बरामदगी को लेकर जिला पुलिस स्थानीय स्तर के अलावा पड़ोसी देश नेपाल में भी संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
बसंत के अपहरण की घटना को लेकर उनके पिता प्रभात जायसवाल के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री जायसवाल ने बताया है कि उनका पटना सिटी के मारूफगंज हल्दीपट्टी में निवास व दुकान है. वे मसाला का कारोबार करते हैं. उनके यहां का मसाला सीतामढ़ी व मोतिहारी समेत दूसरे जिलाें के मसाला कारोबारी भी लेते हैं. इसी सिलसिले में उनका पुत्र गत 14 जुलाई को वसूली के लिए बैरगिनया आया था. उस दिन रात आठ बजे तक बसंत से उनकी बातचीत मोबाइल पर हुई. उन्होंने बताया कि वह बैरगिनया बाजार स्थित कावेरी मिट हाउस में भोजन कर रहा है. थोड़ी देर बाद उसका मोबाइल ऑफ हो गया. दो दिन तक छानबीन करने के बाद उन्हें अब लग रहा है कि उनके पुत्र का अपहरण हो गया है.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि स्थानीय सभी आवासीय होटल में जांच-पड़ताल की गयी है. अब तक किसी तरह का सुराग नहीं मिल रहा है. नेपाल से सटा हुआ थाना होने के कारण भी परेशानी हो रही है. अगर अपहरण हुआ है, तो उसे नेपाल ले जाने की प्रबल संभावना है. नेपाल के रौतहट जिले के एसपी से संपर्क कर सूचना दी गयी है. वहां भी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. बसंत के बरामदगी को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
अंतिम बार होटल में खाने के बाद व्यापारी को किया था फोन
पटना सिटी. सीतामढ़ी के बैरगनियां स्थित एक होटल में खाना खाने के बाद तगादा के लिए एक व्यापारी को फोन भी किया था. यह जानकारी मसाला व्यापारी बंसत कुमार जायसवाल उर्फ रॉकी के चाचा ने दी. हालांकि, पांच दिनों से गायब व्यापारी के परिवार वाले उसकी खोजबीन में बैरगनिया में ही डटे हुए है. घर पर महिलाएं व पिता के चार भाइयों का परिवार तो है, लेकिन वे लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है. लापता व्यापारी के चाचा का कहना है कि परिवार के लोग खोजबीन में लगे है. हालांकि उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. बताते चलें कि पांच दिनों से लापता व्यापारी मालसलामी थाना क्षेत्र के हल्दी पट्टी मुहल्ला का घर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement