10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को नियमित वेतन के लिए विभाग बनायेगा कार्ययोजना

पटना : शिक्षकों से नियमित और समय पर वेतन मिले इसके लिए विभाग जल्द की कार्य योजना बनायेगा. शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक कर कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. बैठक में प्रधान सचिव डीएस गंगवार सहित सभी निदेशालय के निदेशक व अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं कि […]

पटना : शिक्षकों से नियमित और समय पर वेतन मिले इसके लिए विभाग जल्द की कार्य योजना बनायेगा. शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक कर कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. बैठक में प्रधान सचिव डीएस गंगवार सहित सभी निदेशालय के निदेशक व अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं कि नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतन मिलना चाहिए.
बैठक में मुख्य रूप से दो मुद्दो नियमित वेतन और विवि. में शिक्षा को दुरुस्त करने पर चर्चा हुयी. बैठक में निर्णय हुआ कि प्रधान सचिव के स्तर पर कार्ययोजना बनेगी कि नियोजित शिक्षकों के कैसे नियमित वेतन मिले. कैबिनेट वेतन के लिए एकमुश्त राशि तय कर चुका है. शिक्षा व वित्त विभाग मिलकर नियमित वेतन के लिए योजना बनाएंगे. अगर समय पर केंद्रांश नहीं भी मिलता है तो राज्यांश से वेतन भुगतान कर दिया जायेगा व केंद्र से राशि मिलने के बाद समायोजित कर लिया जायेगा. बैठक में विश्वविद्यालयों में शिक्षा को दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुयी.
बैठक में कहा गया कि निजी व संबंद्ध कॉलेजों पर भी नजर रखा जायेगा.रोजाना पांच घंटे पढ़ाइ और 180 दिन क्लास चले इसपर ध्यान रखाना होगा. जो कालेज ऐसा नहीं करेंगे उसका अनुदान बंद कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें