Advertisement
टैक्स कलेक्शन की फाइल गायब, सस्पेंड हुए कोषाध्यक्ष
पटना : कर संग्रहण फाइल गायब होने और रजिस्टर में अनियमितता के आरोप में बुधवार को पटना सिटी अंचल के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सस्पेंड कर दिया गया. वहीं नूतन राजधानी अंचल के टैक्स कलेक्टर को सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू की गयी. इसके साथ ही नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को संबंधित थाना में […]
पटना : कर संग्रहण फाइल गायब होने और रजिस्टर में अनियमितता के आरोप में बुधवार को पटना सिटी अंचल के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सस्पेंड कर दिया गया. वहीं नूतन राजधानी अंचल के टैक्स कलेक्टर को सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू की गयी. इसके साथ ही नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को संबंधित थाना में फाइल गायब होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश भी दिया गया है.
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि इस तरह के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. वहीं नगर आयुक्त ने चालक राजू कुमार पर बिना बताते वाहन में तेल लेने जाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. राजू कुमार को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement