13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पहली पोस्टिंग में ही घूस लेते पकड़ाये IAS अधिकारी जितेंद्र गुप्ता

पटना/भभुआ (कार्यालय) : कैमूर जिले के मोहनिया में एसडीएम के पद पर तैनात 2013 बैच के आइएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता को निगरानी की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार की शाम उनके आवास पर देर शाम तक छापेमारी चलती रही. इससे पहले निगरानी की टीम ने उनके ड्राइवर और […]

पटना/भभुआ (कार्यालय) : कैमूर जिले के मोहनिया में एसडीएम के पद पर तैनात 2013 बैच के आइएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता को निगरानी की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार की शाम उनके आवास पर देर शाम तक छापेमारी चलती रही.
इससे पहले निगरानी की टीम ने उनके ड्राइवर और उसके एक सहयोगी को 80 हजार रुपये घूस लेते हुए भी गिरफ्तार किया. हालांकि, इस मामले की सीधे तौर पर किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है. प्राप्त सूचना के अनुसार, अधिकारी से घूस के रकम की बात तय हुई थी, लेकिन स्पॉट पर ग्राहक से पैसे लेने उनका ड्राइवर और उसका एक साथी ही गया था. इसलिए पहले वे गिरफ्त में आये. इसके बाद इनकी निशानदेही पर एसडीएम भी लपेटे में आ गये.
आइएएस अधिकारी जितेंद्र गुप्ता की यह पहली पोस्टिंग थी और उन्हें इसी क्रम में दिसंबर, 2015 में मोहनिया का एसडीएम बनाया गया था. बताया जाता है कि ये अधिकारी नयी दिल्ली के रहनेवाले हैं.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम देर रात तक एसडीएम से पूछताछ करती रही. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस ने एसडीएम के आवास की घेराबंदी कर रखी थी. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे विजिलेंस की 15 सदस्यीय टीम डीएसपी विनय कुमार के नेतृत्व में एसडीएम जितेंद्र गुप्ता के आवास पहुंची.
यहां एसडीएम के ड्राइवर संजय पांडेय को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. साथ ही टीम ने ड्राइवर के सहयोगी को भी दबोच लिया. मामला जीटी रोड से गुजरनेवाले ट्रकों से जुड़ा बताया जाता है. एसडीएम के पास ही डीसीएलआर का भी चार्ज है. डीसीएलआर की गाड़ी से बड़ी संख्या में ट्रकों के कागजात भी विजिलेंस की टीम को मिले हैं.
यह है पूरा मामला
प्राप्त सूचना के अनुसार, यहां से गुजरने वाली ट्रकों से कागजात और ओवरलोडिंग की चेकिंग के नाम पर ये लोग वसूली करते थे. इनका ड्राइवर वसूली के इस काम में मुख्य भूमिका निभाता था. चार-पांच दिन पहले एसडीएम ने लोहा लाद कर टाटा से पंजाब जा रहे चार ट्रकों को ओवरलोडिंग के मामले में पकड़ा. इन ट्रकों का मालिक यमुनानगर हरियाणा का रहनेवाला है.
ट्रकों को छोड़ने के लिए 1.45 लाख रुपये की मांग की गयी थी. काफी मोल-तोल के बाद मामला 90 हजार पर आया. बाद में मामला 80 हजार पर तय हुआ. परंतु इनमें एक ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र कुमार से किसी ने निगरानी ब्यूरो में इसकी शिकायत करने की सलाह दी. तब उसने निगरानी में इसकी शिकायत कर दी. निगरानी की टीम ने मामले की पूरी छानबीन करने के बाद इस ट्रैप को अंजाम दिया.
डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश
पटना : बगहा स्थित बीएमपी-15 में तैनात डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलायी जायेगी. गृह विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. उनके मामले की सुनवाई और विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए अपराध अनुसंधान विभाग के डीआइजी (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव को मनोनित किया गया है. आरोपित डीएसपी को अनुसंधान अधिकारी के समक्ष 10 दिनों के अंदर उपस्थित होने का आदेश दिया है.
डीएसपी सुधांशु पर आरोप है कि इशापुर (कोलकाता) तथा काशीपुर से 193 बख्शे तथा 20 बोरा बंद समेत पांच ट्रक शस्त्र और गोलियां लायी गयी थीं, जिसमें डीएसपी ने गलत बिलिंग की थी. ट्रांसपोर्टेशन में गलत खर्च का ब्योरा देकर अप्रत्यानुपातिक रूप से सरकारी राशि का गबन किया गया था. इस मामले की जांच बीएमपी-10 के समादेष्टा से करवायी गयी, जिसमें पूरी अनियमितता सामने आ गयी. इसके बाद इन पर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें