पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर यात्री शेड के पास से ही वाहनों का मार्ग बदलने की वजह से सेतु व एनएच पर कायम जाम की समस्या मंगलवार को भी यथावत बनी रही. स्थिति यह थी कि वाहनों का दबाव कायम रहने व बालू लदे व मालवाहक ट्रकों की संख्या में निरंतर इजाफा होने की वजह से जाम की समस्या और गहरा रही है. वाहनों के बढ़ते दबाव व मालवाहक वाहनों को रोके जाने से लगी लंबी कतार के बीच ओवरटेक करते वाहन से जाम की समस्या गहरा गयी थी.
हालांकि, जाम में भी यात्री वाहन सरपट दौड़ें, इसकी कोशिश पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार की जा रही थी.महात्मा गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर जाने वालेमार्ग में जाम की समस्या ज्यादा ही गंभीर होती है. सेतु के पाया संख्या 46 से 38 के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है. सेतु पर जाम की समस्या जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास सेे आरंभ होने जाने की स्थिति में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आती हैं.