पटना: गणतंत्र दिवस से पहले राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा बलों ने नयी रणनीति के तहत अपना अभियान शुरू कर दिया है.
सुरक्षा बलों ने इस बार नक्सलियों को उनकी मांद में ही घेरने की तैयारी की है. राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों के सुदूर गांवों और जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
इस काम में पिछले दिनों बिहार आये कोबरा बटालियन के एक हजार प्रशिक्षित कमांडो को भी उतारा गया है. विगत सोमवार रात मुंगेर और जमुई से बरामद हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा इसी अभियान का हिस्सा है.