पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु गोविन्द जी के 350वें प्रकाशोत्सव तथा महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की आज समीक्षा की. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में आयोजित एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष गुरु गोविन्द सिंह जी की 350वीं जयंती की तैयारी से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया.
मुख्यमंत्री ने की तैयारी की समीक्षा
प्रस्तुतीकरण देते हुए पटना प्रमण्डल के आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि गुरु गोविन्द सिंह की 350वें प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन के लिए चौदह कोषांणों का गठन किया गया है. कोषांगों के कार्यों की निगरानी के लिये वरीय अधिकारियों को कोषांगों में प्रतिनियुक्त की गयी है. आनंद ने बताया कि इसके अलावा आयोजन के कार्यों के सूक्ष्म अनुश्रवण के लिए 12 जोन का गठन किया गया है.
अधिकारियों ने दी विस्तृत जानकारी
बैठक के दौरान रूट चार्ट एवं पार्किंग की व्यवस्था से संबंधित जानकारी दिये जाने के साथ पथ निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, रेलवे द्वारा की जा रही तैयारी, नगर विकास विभाग आदि द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गयी. पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया कि इस अवसर पर विभाग द्वारा अशोक राजपथ का चौड़ीकरण, चौक शिकारपुर आरओबी का निर्माण कार्य, कंगन घाट तक पथ का निर्माण आदि कार्य किये जा रहे हैं.