Advertisement
कार की डिक्की में रखी पांच कार्टन शराब जब्त
पटना सिटी. चौक थाने की पुलिस ने पटना साहिब स्टेशन के समीप से कार की डिक्की में छिपा कर रखी पांच काटर्न शराब जब्त की है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्टेशन के समीप में स्थित नैनो कार में पांच कार्टन के अंदर 120 बोतल विदेशी शराब है. इसी […]
पटना सिटी. चौक थाने की पुलिस ने पटना साहिब स्टेशन के समीप से कार की डिक्की में छिपा कर रखी पांच काटर्न शराब जब्त की है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्टेशन के समीप में स्थित नैनो कार में पांच कार्टन के अंदर 120 बोतल विदेशी शराब है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. शराब को जब्त करने के साथ कार भी जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार कार मालिक का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
शराब बनाते गिरफ्तार : दनियावां पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर दनाड़ा मुसहरी में छापेमारी कर शराब बनाने के उपकरण के साथ-साथ सात लीटर देशी शराब के साथ अनूप मांझी को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष अमेरिका राम ने बताया कि दनाड़ा मुसहरी के एक घर में छापेमारी चूल्हे पर शराब बनाते हुए अनूप मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
घर से चली ड्यूटी करने रास्ते में लगा करेंट, मौत
पटना : झारखंड के धनबाद जिले की रहनेवाली पूजा देवी पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में रहती है और दाई का काम कर परिवार का भरन-पोषण कर रही थी. बुधवार की शाम चार बजे पूजा देवी शाम की ड्यूटी करने घर से निकली. लेकिन, रास्ते में बिजली का टूटा तार मौत बन कर खड़ा था.
पूजा देवी शाम 4:20 बजे पाटलिपुत्र कॉलोनी के पेंशनर भवन रोड से गुजर रही थी, तभी मोड़ के समीप पानी में जैसे ही पैर रखी करंट का झटका लगा और पांच मिनट में ही मौत हो गयी. पाटलिपुत्र मुख्य रोड से गुजर रहे लोग महिला की मौत देख दंग हो गये.
महिला की मौत के पांच मिनट बाद एक भैंस आया. भैंस भी जैसे ही पानी में गया, वैसे ही उसकी भी मौत हो गयी. बारिश के दिनों में कम-से-कम विद्युत तार टूटे और निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल रहे, इसको लेकर पूरे वर्ष मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है. हाल के दिनों में भी रोजाना किसी-न-किसी फीडर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है. इस मेंटेनेंस की भी हवा निकल गयी है. लेकिन, पेसू प्रशासन आसानी से इसे अनदेखा कर दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement