पटना : पूर्व मध्य रेल के दानापुर डिवीजन के तहत दानापुर और मुगलसराय रेलखंड पर गाड़ियों की स्पीड में बहुत जल्द बढ़ोतरी होने वाली है. रेल अधिकारियों द्वारा मीडिया को मुहैया करायी गयी जानकारी की माने तो इस रूट पर गाड़ियों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो जायेगी. जानकारी के मुताबिक दानापुर डिविजन अपने ट्रैकों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने वाला है. बहुत जल्द लोगों को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के चलने का लाभ मिलने लगेगा.
दानापुर डीआरएम द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक चाल बढ़ने से यात्रा में लगने वाले समय में काफी कमी आयेगी. डीआरएम की मानें तो अब राजधानी मात्र दो घंटे 15 मिनट में मुगलसराय पहुंच जायेगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक सभी जांच पूरी कर ली गयी है और बहुत जल्द इसे शुरू कर दिया जायेगा.