Advertisement
जल संसाधन विभाग बनायेगा आरा-बिहिया में नहर पर दो सुरक्षा पुल
पटना : आरा-बिहिया की दो नहरों पर पुल निर्माण निगम या ग्रामीण विकास विभाग ने जब सुरक्षा पुल नहीं बनाये, तो जल संसाधन विभाग ने ही खुद दोनों नहरों पर पुल निर्माण कराने का निर्णय लिया है. आरा के ओसाव और बिहिया के सदेहा की नहर पर खुद पुल बनवायेगा, दोनों पुलों के निर्माण पर […]
पटना : आरा-बिहिया की दो नहरों पर पुल निर्माण निगम या ग्रामीण विकास विभाग ने जब सुरक्षा पुल नहीं बनाये, तो जल संसाधन विभाग ने ही खुद दोनों नहरों पर पुल निर्माण कराने का निर्णय लिया है.
आरा के ओसाव और बिहिया के सदेहा की नहर पर खुद पुल बनवायेगा, दोनों पुलों के निर्माण पर विभाग 2.51 करोड़ रुपये खर्च करेगा. दोनों नहरों पर पुल निर्माण दो-चार वर्षों में नहीं, बल्कि मात्र 12 माह में कराने का लक्ष्य विभाग ने तय कर दिया है. आरा-बिहिया में ओसाव और सदेहा नहर पर पुल न होने के कारण लोगों को नाव से नहर पार करना पड़ रहा है. दोनों नहरों पर पुल निर्माण का मांग को ले कर आरा-बिहिया के ग्रामीणों-किसानों ने पिछले कई वर्षों से आंदोलन कर रखा था. अब जा कर उनके डिमांड पर मुहर लगी है.
ओसाव और सदेहा नहर पर पुल निर्माण से नहरों का सुरक्षा तो होगी ही, आसपास के ग्रामीणों को यातायात की सुविधा भी मिलेगी. ओसाव और सदेहा नहर से फिलहाल आरा-बिहिया में 54 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो रहा है. दोनों नहरों पर सुरक्षा पुल न होने से नहरों का आये दिन कटाव और अतिक्रमण झेलना पड़ रहा है. रब्बी-खरीफ और गरमा की सिंचाई के वक्त दोनों नहरों को यह संकट बड़े पैमाने पर झेलना पड़ता है. सुरक्षा पुल निर्माण के बाद दोनों नहरों को इस झंझट से मुक्ति मिल जायेगी. जल संसाधन विभाग दोनों नहरों पर सुरक्षा पुल का टेंडर ईसा माह फाइनल करने जा रहा है.
आरा-बिहिया की नहरों पर कहां-कहां बनेंगे पुल
जिला नहर कितने किलो मीटर में बनेगा पुल कितनी होगी लागत
आरा ओसाव मुख्य नहर 2.40 किलो मीटर में 1.75 करोड़
बिहिया सदहा नहर 1.78 किलो मीटर में 76 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement