27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्यूप्रेशर से ठीक होता है डायबिटीज

पटना : गांधी सेतु लिंक स्थित बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज में डॉक्टर डे पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. डायबिटीज जागरूकता विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सर्वदेव प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई. डॉक्टर डे के एक दिन पहले आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गुप्त […]

पटना : गांधी सेतु लिंक स्थित बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज में डॉक्टर डे पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. डायबिटीज जागरूकता विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सर्वदेव प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई. डॉक्टर डे के एक दिन पहले आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गुप्त ने कहा कि डॉक्टर धरती के दूसरे भगवान हैं.
उन्होंने बताया कि डायबिटीज रोग होने से खासकर मोतियाबिंद, किडनी में खराबी, वजन कम होना आदि रोग होने की आशंका अधिक हो जाती है. उन्होंने बताया कि एक्यूप्रेशर विधि से इन सभी बीमारियों पर कंट्रोल किया जा सकता है. वहीं कॉलेज के सचिव डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि एक्यूप्रेशर से डायबिटिज का जल्दी इलाज होता है.
इस मौके पर डॉ संजय पोद्दार, डॉ एस सुमन सहित कई लोग मौजूद थे. इधर नेशनल एक्यूप्रेशर एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को गांधी मैदान स्थित आइएमए हाल में आयोजित एक कार्यक्रम के उद्घाटन में शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि एक्यूप्रेशर विधि पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन हमें गांव-गांव तक पहुंचाने का बीड़ा उठाना होगा, ताकि समाज स्वस्थ रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें