Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी
दुल्हिनबाजार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 14 पंचायतों के प्रखंड दुल्हिनबाजार में चार पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी प्रज्ञा ने गुरुवार को शपथ दिलायी. शपथ लेनेवाले नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में सीही पंचायत की मुखिया आशा देवी व सरपंच रजनी देवी, सोनियामा पंचायत […]
दुल्हिनबाजार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 14 पंचायतों के प्रखंड दुल्हिनबाजार में चार पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी प्रज्ञा ने गुरुवार को शपथ दिलायी.
शपथ लेनेवाले नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में सीही पंचायत की मुखिया आशा देवी व सरपंच रजनी देवी, सोनियामा पंचायत की मुखिया संजु सिन्हा व सरपंच संजु देवी, सिंघाड़ा कोपा पंचायत के मुखिया कमरुदीन कुरैशी व सरपंच लवकुश कुमार,लाला भदसारा पंचायत के मुखिया अमर प्रकाश व सरपंच रामविनय कुमार के साथ सभी चार पंचायतों के वार्ड सदस्य तथा पंच शामिल हैं.
चार पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर उपमुखिया का चुनाव किया.वहीं, पंचों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर उपसरपंच का चुनाव किया. उपमुखिया व उपसरपंच में सीही पंचायत की उपमुखिया संजु देवी व उपसरपंच गायत्री देवी,सोनियामा पंचायत के उपमुखिया सियाराम शर्मा व उपसरपंच राजेश्वर प्रसाद,सिंघाड़ा कोपा पंचायत की उपमुखिया कांटी देवी व उपसरपंच सूर्यमोहन सिंह तथा लाला भदसारा पंचायत की उपमुखिया मीणा देवी व उपसरपंच मंजू देवी शामिल हैं.
पंडारक : प्रखंड मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह केे अंतिम दिन गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मनीषा प्रसाद व अंचलाधिकारी रामआगार ठाकुर ने गोवासा शेखपुरा ,बिहारी बिगहा , बरूआने बथोई,कोंदी तथा चकजलाल पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया ,सरपंच ,वार्ड सदस्य तथा ग्राम कचहरी पंच के सदस्यों को शपथ दिलायी. इस दौरान मतदान व निर्विरोध तरीके से सदस्यों ने उपमुखिया तथा उपसरपंच का चुनाव किया.
गोवासा शेखपुरा पंचायत से उपमुखिया पद के लिए अमरजीत कुमार उपसंरपंच पद के लिए संजीत कुमार, विहरी बिगहा पंचायत से उपमुखिया पद के लिए संजू देवी तथा उपसंरपंच पद के लिए राणा मनोज कुमार सिंह,बरूआने बथोई पंचायत से उपमुखिया पद के लिए मालती देवी तथा उपसरपंच पद के लिए आनंद किशोर शर्मा, कोंदी पंचायत से उपमुखिया पद के लिए रेश्मी देवी तथा उपसरपंच पद के लिए कुंती देवी निर्वाचित हुईं. चकजलाल पंचायत से उपमुखिया पद के लिए राजेश कुमार तथा उपसरपंच पद के लिए सियाशरण पासवान निर्वाचित हुए.
दनियावां. दनियावां प्रखंड में गुरुवार को शपथ ग्रहणके अंतिम दिन सिगरियावां, शाहजहांपुर और सलालपुर पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और पंच को बीडीओ सीमा कुमारी ने शपथ दिलायी. सिगरियावां पंचायत की सरपंच अनंती देवी, उपसरपंच और सभी पंचों ने शपथ ली. शाहजहांपुर पंचायत के सरपंच अनिल कुमार,उपसरपंच शिव शंकर कुमार और सभी पंचों व सलालपुर के नवनिर्वाचित सरपंच जितेंद्र कुमार, उप सरपंच बबीता देवी और सभी पंचों ने शपथ ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement