पटना : राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ में शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को तार-तार कर देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दानापुर के उतरी संगत मोहल्ले के रहने वाले गुड्डू नाम के शिक्षक ने एक छात्रा के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. उक्त छात्रा गुड्डू के यहां पढ़ने आती थी. शिक्षक ने छात्रा से शादी का झांसा देकर लगातार छह महीने तक यौन शोषण किया. जब शिष्या ने शिक्षक पर शादी का दवाब बनाया तो शिक्षक ने इनकार कर दिया. उसके बाद मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रा ने दी परिजनों को जानकारी
शिक्षक द्वारा शादी से इनकार करने के बाद पीड़ित छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिवार वालों को दी. परिजनों ने छात्रा के पक्ष में खड़े होकर शिक्षक से तुरंत शादी करने को कहा. शिक्षक के शादी से इनकार करने के बाद पीड़ित छात्रा ने स्थानीय थाने में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है.
आरोपी शिक्षक ने बताया खुद को निर्दोष
मामला सामने आने और गिरफ्तारी के बाद आरोपित शिक्षक ने अपने आपको निर्दोष बताया है. आरोपी शिक्षक गुड्डू ने कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. वहीं इस मामले को लेकर मुहल्ले में तनाव का आलम है. शिक्षक के इस कुकृत्य की चर्चा पूरे मुहल्ले में हो रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.