Advertisement
पांच पंचायतों को तीन वार्डों में समेटने की तैयारी पूरी
नगर विकास विभाग की बैठक का फैसला, स्टेट एलेक्शन कमीशन को भेजेगा प्रस्ताव पटना : शहर से सटी पांच पंचायतों को अब नगर निगम में लेने तैयारी अंतिम मोड़ पर है. नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में स्टेट एलेक्शन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में फाइनल फैसला लिया गया […]
नगर विकास विभाग की बैठक का फैसला, स्टेट एलेक्शन कमीशन को भेजेगा प्रस्ताव
पटना : शहर से सटी पांच पंचायतों को अब नगर निगम में लेने तैयारी अंतिम मोड़ पर है. नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में स्टेट एलेक्शन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में फाइनल फैसला लिया गया है. विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि अभी शहर में कुल 72 वार्ड हैं और इसे अधिकतम तीन और वार्ड बढ़ाये जा सकते हैं.
इससे वार्डों की संख्या 75 हो जायेगी. उन्होंने बताया कि अब इस जगहों को शहर में शामिल करने का रास्ता साफ हो चुका है. अब किसी तरह की कोई बाधा नहीं बची है. उन्होंने कहा कि इन पांच पंचायतों को जल्द शामिल करने का प्रयास है, ताकि नगर निगम में चलने वाली विकास योजनाओं को शुरू कर दिया जाये.
पांच पंचायतों में 60 हजार की आबादी
नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि बैठक के बाद अब इन पंचायतों में चुनाव कराने के लिए विभाग स्टेट इलेक्शन कमीशन में प्रस्ताव भेजेगा. हालांकि उन्होंने बताया कि चुनाव शहर नगर निगम के साथ किया जाए या उस से पहले किया जाये, ये अब तक नहीं किया गया है. प्रस्ताव के बाद इलेक्शन कमीशन की ओर से इसे तय किया जाना है. इन पांच पंचायतों में कुल लगभग 60 हजार की आबादी है.
ये पंचायतें होंगी शामिल
पंचायत जनसंख्या
मैनपुरा पूर्वी 14 हजार
मैनपुरा उत्तरी 4 हजार
मैनपुरा पश्चिमी 15 हजार
दीघा पूर्वी 10 हजार
दीघा पश्चिमी 14 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement