Advertisement
गाना गाने आता है, बस हो गया… पैसे दीजिए और प्रथम श्रेणी का रिजल्ट अपने कॉलेज के नाम कीजिए
लालकेश्वर देता था अनोखा प्रस्ताव पटना : लिखने नहीं आता है तो कोई बात नहीं, विषय की जानकारी नहीं है, वह भी चलेगा, बस पैसा दीजिए और प्रथम श्रेणी में पास हो जाइये. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह का यह अनोखा प्रस्ताव कॉलेज के प्राचार्यों को दिया जाता था. जो […]
लालकेश्वर देता था अनोखा प्रस्ताव
पटना : लिखने नहीं आता है तो कोई बात नहीं, विषय की जानकारी नहीं है, वह भी चलेगा, बस पैसा दीजिए और प्रथम श्रेणी में पास हो जाइये. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह का यह अनोखा प्रस्ताव कॉलेज के प्राचार्यों को दिया जाता था. जो भी कॉलेज के प्राचार्य बेहतर रिजल्ट के लिए लालकेश्वर प्रसाद से संपर्क करते थे, तो उन्हें बस रिजल्ट का रेट बताया जाता था. खुद लालकेश्वर प्रसाद कहते कि गाना गाने आता है, बस हो गया… पैसे दीजिए और जितना चाहे प्रथम श्रेणी का रिजल्ट अपने कॉलेज के नाम कीजिए. लालकेश्वर प्रसाद के इस अनोखे प्रस्ताव का फायदा 2015 और फिर 2016 इंटर रिजल्ट में कई कॉलेजों ने उठाया.
परीक्षा में शामिल होने के लिए भी होता था लेन-देन : बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद का लेन देन केवल रिजल्ट के लिए ही नहीं था, बल्कि इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए भी होता था. कई कॉलेज जहां पर नियमित क्लास नहीं चलता है.
बस कागजों पर ही सारा कुछ होता है, ऐसे कॉलेजों के छात्र बिना रजिस्ट्रेशन ही इंटर की परीक्षा में शामिल हो, इसके लिए लेन देन होता था. इसकी शुरुआत परीक्षा फाॅर्म भराने से शुरू हो जाता था. बोर्ड कर्मचारियों ने बताया कि परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए भी मोटी रकम पूर्व अध्यक्ष लेते थे. किसने कितना पैसा लिया जायेगा इसका फैसला खुद पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद करते थे.
तीन स्तरों पर होता था पैसे का लेन देन : इंटर में परीक्षा फार्म भरने से लेकर रिजल्ट तक तीन स्तर पर पैसे का लेन देन होता था. पहला स्तर काॅलेज कागज पर है, जहां के छात्रों का केवल नामांकन हुआ है. दूसरे स्तर पर ऐसे छात्र होते थे, जो 11वीं दिये बिना इंटर की परीक्षा में शामिल होते थे. तीसरे स्तर पर ऐसे छात्र शामिल थे, जिन्हें प्रथम श्रेणी में पास होना होता है.
पैसे का होता था खेल
कई ऐसे कॉलेजों के बारे में शिकायत आयी है कि वहां के छात्रों को बस पैसे के लेन-देन से पास करवाया जाता था. ऐसे कॉलेजों की जांच करवायी जायेगी.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement