Advertisement
फरक्का थर्मल पावर से बाधित बिजली को केंद्र दे : मंत्री
पटना : इस्टर्न रीजन पावर कमेटी की बैठक में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि फरक्का थर्मल पावर से नियमित बिजली मिलने पर आ रही बाधा को केंद्र सरकार अपने स्तर से दूर करे. फरक्का थर्मल पावर से मिलने वाली बिजली की भरपायी राज्यों से नहीं कर केंद्र सरकार इसकी व्यवस्था करे. इस्टर्न […]
पटना : इस्टर्न रीजन पावर कमेटी की बैठक में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि फरक्का थर्मल पावर से नियमित बिजली मिलने पर आ रही बाधा को केंद्र सरकार अपने स्तर से दूर करे. फरक्का थर्मल पावर से मिलने वाली बिजली की भरपायी राज्यों से नहीं कर केंद्र सरकार इसकी व्यवस्था करे. इस्टर्न पावर रीजन कमेटी की 33वीं बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने ट्रांसमिशन चार्जेंज, प्वाइंट ऑफ कनेक्शन आदि मसले पर भी केंद्र सरकार को विचार करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि कमेटी की टेक्निकल कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं व मुद्दों पर सहमति के साथ अनुमाेदन करना महत्वपूर्ण है.
राज्य के विभिन्न जिले में 220/132/33 केवी के सात ग्रिड सब स्टेशन बनाने व 23 ट्रांसमिशन लाइन 220/132 के जाल बिछाने के प्रस्ताव का अनुमोदन होने से सुदूर व देहाती क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करने में सहूलियत होगी. सीतामढ़ी, सहरसा व चंदौली में आइएसटीएस के अधीन व नौबतपुर, जक्कनपुर व बख्तियारपुर में बीजीसीएल के अधीन 400 केवी के ग्रीड सब स्टेशन के निर्माण होने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा. इन परियोजनाओं से राज्य सरकार द्वारा संकल्पित सात निश्चय में एक योजना घर-घर बिजली पहुंचाने की योजना की अच्छी शुरुआत होगी. बैठक में कई योजनाओं व परियोजनाओं की स्वीकृति मिलने से राज्य बिजली क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.
घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए विभाग कृतसंकल्पित : अध्यक्ष
बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह इस्टर्न रीजन पावर कमेटी के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार ग्रामीण विद्युतीकरण व घर-घर निर्बाध बिजली आपूर्ति पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र को मजबूत करने से ही देश मजबूत होगा. उन्होंने कमेटी के सदस्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओड़िशा, सहित एनटीपीसी, पीपीसीआइएल, सीइएको सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के निदेशक आर लक्ष्मणन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement