17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ठनका गिरने से 38 लोगों की गयी जान

पटना : मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान पटना समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ठनका गिरने से 38 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 से अधिक घायल हो गये. सबसे अधिक पटना जिले में पांच लोगों की जान चली गयी. इनमें बिहटा में तीन व नौबतपुर में दो लोगों […]

पटना : मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान पटना समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ठनका गिरने से 38 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 से अधिक घायल हो गये. सबसे अधिक पटना जिले में पांच लोगों की जान चली गयी. इनमें बिहटा में तीन व नौबतपुर में दो लोगों की मौत हुई.
राज्य सरकार पीड़ित परिजनों के लिए चार-चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा कर सकती है. नालंदा जिले में ठनके से चार लोगों की मौत हो गयी. चंडी थाने के कचहरिया के बेलदरिया टोला बारिश से बचने के लिए लोग एक झोंपड़ी में छिपे थे, तभी उस पर ठनका गिरने से तीन लोगों जितू बिंद, पप्पू बिंद और मोहन बिंद की मौत हो गयी, जबकि कचहरिया गांव में ठनके से संजीव कुमार की मौत हो गयी. पूर्वी बिहार में ठनके से 14 लोगों की मौत हो गयी व सात लोग घायल हो गये. सबसे ज्यादा पूर्णिया में चार लाेगों की मौत हो गयी. इसके अलावा सहरसा व कटिहार में तीन-तीन, मुंगेर में दो और मधेपुरा व किशनगंज में एक-एक व्यक्ति की जान गयी.
आरा के बड़हरा में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी और एक महिल झुलस गयी, जबकि बक्सर में दो की मौत हो गयी.
कैमूर जिले में अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हो गये. मृतकों में तीन महिलाएं व एक युवक है. घायलों में भी दो महिलाएं, एक युवक व एक बच्ची है. रोहतास के नासरीगंज व कोचस प्रखंडों में पांच स्थानों पर ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी है और आठ लोग जख्मी हो गये.
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाने के लखनपुर गांव में ठनके की चपेट आने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चे जख्मी हो गये़ वहीं, मुफस्सिल थाने के मोरदीवा गांव स्थित चौर में ठनका गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां बाल -बाल बच गयी. वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में ठनके से दो लोगों की जान चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें