Advertisement
रेलवे की नहीं सुधरी ‘चाल’
सुस्ती. राजधानी छोड़ बाकी ट्रेनों की लेट-लतीफी जारी पटना जंकशन पर आनेवाली ट्रेनों का विलंब से आना जारी है. केवल राजधानी एक्सप्रेस ही समय पर आ रही है. पटना : दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनों में राजधानी को छोड़ बाकी लेट चलती हैं. यह खुलासा रेल मंत्री के शिकायत सेल में आ रहे आवेदनों से […]
सुस्ती. राजधानी छोड़ बाकी ट्रेनों की लेट-लतीफी जारी
पटना जंकशन पर आनेवाली ट्रेनों का विलंब से आना जारी है. केवल राजधानी एक्सप्रेस ही समय पर आ रही है.
पटना : दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनों में राजधानी को छोड़ बाकी लेट चलती हैं. यह खुलासा रेल मंत्री के शिकायत सेल में आ रहे आवेदनों से हुआ है. सेल में पूमरे की ओर से एक माह में लगभग 500 शिकायतें की लोगों ने की है. इनमें से करीब 300 शिकायतें सिर्फ परिचालन से जुड़ी हुई हैं.
ये शिकायतें दिल्ली, मुंबई, पुणे से पटना आने वाली ट्रेनों के अलावा लोकल ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों के हैं, जो रेल की लेट-लतीफी से परेशान होकर अब बोर्ड व मंत्रालय के शिकायत कोषांग तक अपनी परेशानी पहुंचा रहे हैं. यात्रियों की शिकायत के बाद मंत्रालय ने बोर्ड को परिचालन सुधारने के कड़े निर्देश दिये हैं. इस बाबत बोर्ड ने तुरंत सख्त होकर परिचालन को दुरुस्त कराने का निर्देश पूमरे मुख्यालय को दिया है.
ट्रेनों की स्पीड करीब 110 किमी प्रति घंटा
पटरी की हालत खराब होने से ट्रेनों की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा है, लेकिन यह भी लगातार नहीं है. इसकी मुख्य वजह है कहीं पुलपुराना है, तो कहीं पटरी खराब है. ऐसे में उन जगहों से ट्रेन 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर आ जाती है. वहीं रेल चालकों की मानें तो एवरेज 80 के आसपास ट्रेनों की स्पीड रहती है. मुगलसराय के बाद पटरी व पुल की हालत बहुत खराब है, जहां अधिक स्पीड से पार करना घातक हो सकता है.
चेन पुलिंग व कुछ अन्य कारण आये हैं सामने
मुख्यालय में हुई बैठक में कई टेक्निकल बातें भी सामने आयी हैं. इनमें चेन पुलिंग, स्पीड और फाटक का देर से बंद होना प्रमुख है. इसके अलावा बहुत-सी ऐसी गुड्स ट्रेनें होती हैं, जिन्हें पास देने के चक्कर में एक्सप्रेस को पीछे कर दिया जाता है, लेकिन अब बोर्ड के निर्देश के बाद इसे ठीक करने के लिए पूमरे ने अपनी एक टीम तैयार की है, जो कि परिचालन पर नजर रखेगी और ट्रेन क्यों लेट हुई इसकी रिपोर्ट बना कर बोर्ड को भेजेगी. बाद में उन कमियों को दूर कर परिचालन को दुरुस्त किया जायेगा.
ट्रेन का परिचालन को ठीक करने के लिए मुख्यालय से समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं. जीएम के स्तर पर बैठक होती है. बावजूद परिचालन को लेकर परेशानी बनी हुई है. अब इसे दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. संबंधित अधिकारियों से भी ट्रेन लेट के बारे में जानकारी ली गयी है.
अरविंद रजक, पूमरे सीपीआरओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement