Advertisement
BIHAR : औरंगाबाद में मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों पर नक्सली हमला, विस्फोट में कोबरा का जवान शहीद
देव/पटना : औरंगाबाद जिले के देव के बंधुबिगहा गांव के पास देव-कचनपुर रोड में रविवार को कांबिंग ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने लैंडमाइंस विस्फोट कर हमला कर दिया. इसमें कोबरा का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शहीद जवान अपूर्व डेका असम का रहनेवाला […]
देव/पटना : औरंगाबाद जिले के देव के बंधुबिगहा गांव के पास देव-कचनपुर रोड में रविवार को कांबिंग ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने लैंडमाइंस विस्फोट कर हमला कर दिया. इसमें कोबरा का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शहीद जवान अपूर्व डेका असम का रहनेवाला था. हमले में घायल जवान अजीत कुमार व कनकन काकोटी को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. भाकपा माओवादी ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है.
जानकारी के अनुसार, सुबह सर्च अभियान के दौरान गंजोई गांव के पास सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से करीब 100 राउंड गोलियां चलीं. ऑपरेशन समाप्त कर सीआरपीएफ व कोबरा के जवान लौट रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने बंधुबिगहा गांव के पास बाइकसवार जवानों को निशाना बनाते हुए लैंडमाइंस विस्फोट कर दिया. इसकी चपेट में तीन जवान आ गये.
इसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो
गये. नक्सलियों हमले के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिला मुख्यालय औरंगाबाद में कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे. जब हमले की खबर जिला मुख्यालय पहुंची, तो पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है. सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों में से कुछ तत्काल देव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. हमले के बाद नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए जंगलतटीय व पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. एसपी बाबू राम ने बताया कि नक्सलियों ने लैंडमाइंस विस्फोट करने के लिए लगभग 400 मीटर लंबा तार बिछाया था. नक्सलियों की यह कार्रवाई कायरतापूर्ण है. फिलहाल, नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement