10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखिए हुजूर, घर छोड़ जा रहे लोग

निरीक्षण. प्रधान सचिव को रास्ते में रोक-रोक कर लोगों ने सुनायीं समस्याएं पटना : तीखी धूप के बाद भी नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद रविवार को बारीकी से स्थल निरीक्षण को निकले थे. निरीक्षण के दौरान निगम के अफसर हांफते नजर आये. कार्यपालक पदाधिकारी कहीं-कहीं शॉर्ट कट में भी निकल रहे थे, […]

निरीक्षण. प्रधान सचिव को रास्ते में रोक-रोक कर लोगों ने सुनायीं समस्याएं
पटना : तीखी धूप के बाद भी नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद रविवार को बारीकी से स्थल निरीक्षण को निकले थे. निरीक्षण के दौरान निगम के अफसर हांफते नजर आये. कार्यपालक पदाधिकारी कहीं-कहीं शॉर्ट कट में भी निकल रहे थे, तो वे स्थलों को ढूंढ़-ढूंढ़ कर देख रहे थे.
ऐसा ही वाकया सिपारा पुल के निकट देखने को मिला. हालांकि नाला उड़ाही से जहां वे संतुष्ट दिखे, वहीं कंस्ट्रक्शन वर्क की धीमी गति पर अफसरों को फटकार भी लगायी. वहीं पत्थर गली, सरिस्ताबाद में लोगों ने जलापूर्ति पाइप ध्वस्त की वजह से लोग दूसरे मोहल्ले में अब रहने के लिए जा रहे हैं. घर छोड़ रहे हैं.
निरीक्षण को लेकर सुबह सात बजे ही प्रधान सचिव मौर्यालोक स्थित ऑफिस पहुंच गये. एसपी वर्मा रोड में संप हाउस व निर्माणाधीन नाला देखने के बाद मीठापुर संप हाउस पहुंचे. पैदल सब्जी मंडी होते हुए गया-लाइन गुमटी पहुंचे. इरकाॅन द्वारा बनाये गये आधे-अधूरे बॉक्स नाला का उन्होंने जायजा लिया. प्रधान सचिव को बताया गया कि इसके बन जाने से जलजमाव नहीं होगा.
उन्होंने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक से कहा कि मंगलवार को इरकॉन के प्रतिनिधि को बुलाओ. प्रधान सचिव को गर्दनीबाग के जनता रोड देखना था, लेकिन नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने गाड़ी न्यू बाइपास की ओर बढ़ा दी. सिपारा पुल की ओर गाड़ी बढ़ते देख उन्होंने कहा, किधर जा रहे हैं. इधर अभी नहीं, जरा पत्थर गली व जनता रोड को दिखाओ. वहीं निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त को डस्टबीन लगाने को कहा, ताकि गंदगी दूर हो.
अभियंता को फटकार क्या मजाक बना कर रख दिया है
गर्दनीबाग पंप हाउस का जायजा ले वे वार्ड नंबर-16 की पत्थर गली पहुंचे. वहां वार्ड पार्षद के पति जयप्रकाश के अलावा स्थानीय अरुण राय, आलोक कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों लोगों ने प्रधान सचिव को घेर लिया. शिकायत मिली कि दो वर्षों से नाला उड़ाही नहीं की गयी है.
इसके बाद प्रधान सचिव पत्थर गली, सरिस्ताबाद में मुख्य सड़क के एक-एक चेंबर की जांच करते हुए जनता रोड पहुंचे. यहां की स्थिति देख वे भड़क गये. लोगों ने उनसे कहा कि आये दिन चेंबर व सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. जलापूर्ति पाइप ध्वस्त है. इसकी वजह से लोग दूसरे मोहल्ले में अब रहने के लिए जा रहे हैं. इस पर प्रधान सचिव ने डूडा-एक के कार्यपालक अभियंता किशोरी सिंह को फोन पर जम कर फटकार लगायी. कहा- क्या मजाक बना कर रखा है. वहीं इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद को भी पानी निकासी का आदेश दिया.
मीठापुर बस स्टैंड
मीठापुर बस स्टैंड में चड्डा एंड चड्डा कंपनी बॉक्स नाले का निर्माण करा रही है. इसकी वजह से सिपारा से आनेवाले पानी के बहाव को रोका गया है, जिसे देख प्रधान सचिव ने प्रतिनिधि बीके झा से पूछा, कब तक ज्वाइंटिंग का कार्य पूरा होगा. झा ने आश्वासन दिया कि एक से दो घंटे में कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
न्यू बाइपास
योगीपुर संप हाउस देखने के बाद प्रधान सचिव न्यू बाइपास 70 फुट मोड़ पर पहुंचे. वहां पुल निर्माण कार्य की धीमी गति और पानी बहाव के अवरोध पर उन्होंने ठेकेदार के प्रतिनिधि को फटकार लगायी और कहा कि तीन दिनों के अंदर कार्य को पूरा करें. नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारी इरफान को निर्देश दिया कि सोमवार को पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों पुल को काट कर हटाएं.
अशोक नगर
प्रधान सचिव 11:15 बजे अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर निर्माणाधीन मिनी संप हाउस के कार्य को देखने पहुंचे. वहां वार्ड नंबर-34 के पार्षद कुमार संजीत व संजय कुमार ने शिकायतों की सूची गिना दी. कहा, 15 दिनों से कार्य नहीं हो रहा है. बिना बेस और एलाइनमेंट के पाइप बिछाये जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बिछाये जा रहे पाइप को भी दिखाया. इस पर बीआरजेपी के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन ने सफाई दी, तो प्रधान सचिव ने कहा कि कार्य ठीक नहीं कर रहे हो और फिर भी बकवास. कार्य ठीक नहीं हुआ, तो मुश्किल में पड़ जाओगे. उन्हें 10 दिनों में कार्य प्रणाली को ठीक करने को कहा गया.
सैदपुर नहर
प्रधान सचिव ने सैदपुर संप हाउस व सैदपुर नहर को भी देखा. यहां उन्होंने नंद नगर कॉलोनी, बकरीमंडी पुल पर बांस-बल्ला लगा कर पानी के लेबल की जांच की और फिर शनिचरा के समीप पहुंचे, जहां पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया. यहां काम धीमा होते देख उन्होंने ठेकेदार को एक सप्ताह की मोहलत दी.
एसपी वर्मा रोड
एसपी वर्मा रोड से मंदिरी नाले तक निर्माणाधीन ड्रेनेज में संप हाउस के समीप, स्वामी नंदन गोलंबर, फ्रेजर रोड आदि जगहों पर नाले की मिसिंग लिंक देखा गया. इसको लेकर निर्माण कंपनी डेल्को के प्रतिनिधि को निगम मुख्यालय बुलाया गया. जवाब में प्रतिनिधि ने बताया कि परीक्षा समिति रोड में सेंट्रल मॉल का अंडरग्राउंड 33 केवीए विद्युत तार बिछा हुआ है.
बुधवार को समय दिया है. इस पर प्रधान सचिव ने संप हाउस के कनेक्शन का कार्य रविवार की रात्रि, स्वामी नंदन चौराहा का काम 24 जून की रात्रि से, फ्रेजर रोड का काम 23 से और मंदिरी नाले से कनेक्शन का काम सोमवार से शुरू करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें