प्रधान सचिवों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की हिदायत
पटना : कृषि रोड मैप में शामिल आधा दर्जन विभागों के कामकाज में शिथिलता ने इसकी सफलता को कम कर दिया है. इसके कारण रोड मैप के 70 में से 23 इंडीकेटर में ही सफलता का प्रतिशत 60 या इससे अधिक है. 15 इंडीकेटर में सफलता का प्रतिशत 30 से 60 के बीच आंकी गयी है.
वहीं, 32 इंडीकेटर में सफलता 30 प्रतिशत से भी कम है. गौरतलब है कि शनिवार को कृषि रोड मैप की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा हुई. मुख्य सचिव एके सिन्हा ने कहा कि 70 में से 32 इंडीकेटर में उपलब्धि नहीं के बराबर है.
सिर्फ कृषि विभाग ने 19 में से 9 इंडीकेटर में बेहतर और पांच में इंडीकेटर में मध्यम कार्य किया है. मुख्यमंत्री ने इन विभागों के प्रधान सचिवों को शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने की हिदायत दी है.