11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज यूपी के चुनार में नीतीश करेंगे शंखनाद

पटना. मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार में पार्टी के प्रमंडलीय राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह दिल्ली से वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से वह सड़क मार्ग से विंध्याचल जायेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. बाद में वह चुनार स्थित शिवशंकरी […]

पटना. मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार में पार्टी के प्रमंडलीय राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह दिल्ली से वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से वह सड़क मार्ग से विंध्याचल जायेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे.

बाद में वह चुनार स्थित शिवशंकरी धाम में सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की देखरेख में मंच का निर्माण किया गया है. सम्मेलन स्थल के नजदीक ही एक बीटीसी कॉलेज में जदयू का कैंप कार्यालय बनाया गया है, जहां से पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है.

सम्मेलन में अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में पार्टी की रणनीति के बारे में नेताओं-कार्यकर्ताओं को बताया जायेगा. साथ ही बिहार में शराबबंदी और सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की जायेगी.

जदयू के यूपी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बिहार सरकार के इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान को तेजी से करने का भी टास्क दिया जायेगा. सम्मेलन को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव, सांसद आरसीपी सिंह व केसी त्यागी समेत अन्य नेता संबोधित करेंगे. पार्टी के इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बिहार के नेताओं का दल भी कैंप कर रहा है. बिहार के सीमावर्ती जिलों के पार्टी नेताओं को खास जिम्मेदारी दी गयी है.

जदयू के कैमूर जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ प्रमोद कुमार सिंह, करगहर के विधायक वशिष्ठ नारायण सिंह एक माह से वहां कैंप किये हुए हैं. जदयू विधायक अशोक सिंह, पूर्व मंत्री विनोद यादव, महासचिव रवींद्र सिंह, जदयू नेता छोटू सिंह, नंदकिशोर कुशवाहा, प्रमोद चंद्रवंशी, सुरेश निरंजन, अरविंद पटेल, दिवाकर सिंह, दौलत सिंह, राजीव रंजन पटेल, संजय कुमार समेत अन्य नेताओं ने अभियान चलाया. जदयू नेता चुनार व उसके आसपास के क्षेत्रों पर फोकस कर रहे हैं. उनका दावा है कि सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें