इनमें कई अपराधी पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है. इनके गिरोह का कनेक्शन पटना से नालंदा, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज व छपरा जिलों में फैला हुआ है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड भीम कुमार व लाल मोहन है. गिरोह के सदस्य भाड़े पर बोलेरो लेते थे. इसके बाद करीब आधा दर्जन सदस्य हथियार के साथ सुनसान इलाकों में जाकर चालक के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर लूट लेते थे. फिर इन ट्रैक्टरों का फर्जी कागजात बनाया जाता था. इसके बाद लूटे गये ट्रैक्टर को दूसरे जिलों में ले जाकर बेच दिया जाता था. इस गिरोह के सभी सदस्यों का काम पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से बंटा हुआ था. गिरोह के सदस्य भीम और लालमोहन इलाकों में पूरी तरह छानबीन करने के बाद सिगनल दूसरे सदस्यों को देते थे.
Advertisement
कार्रवाई: वाहन चोर गिरोह का खुलासा, बाढ़ व समस्तीपुर में वाहन मिले, पांच शातिर पकड़ाये, ट्रैक्टर बरामद
बाढ़: घोसवरी थाना क्षेत्र से अपराधियों की ओर से लूटे गये दोनों ट्रैक्टरों को पुलिस ने बाढ़ व समस्तीपुर से बरामद कर लिया है. लूट की वारदात में शामिल पांचों अपराधियों को भी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत धर दबोचा. बदमाशों ने पूछताछ के दौरान सड़क लूट की कई वारदातों को अंजाम देने की […]
बाढ़: घोसवरी थाना क्षेत्र से अपराधियों की ओर से लूटे गये दोनों ट्रैक्टरों को पुलिस ने बाढ़ व समस्तीपुर से बरामद कर लिया है. लूट की वारदात में शामिल पांचों अपराधियों को भी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत धर दबोचा. बदमाशों ने पूछताछ के दौरान सड़क लूट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. जानकारी के अनुसार घोसवरी थाना क्षेत्र से तीन दिन पूर्व बालू लदे दो ट्रैक्टरों को बोलेरो पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया था. वहीं, चालकों के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें टाल क्षेत्र में फेंक दिया था.
ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि घटना का उद्भेदन करने के लिए बाढ़ के एएसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने बाढ़ के थानाध्यक्ष के सहयोग से बिचली मलाही गांव में चोरी का एक ट्रैक्टर बरामद किया. वहीं, दूसरा ट्रैक्टर समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के डुमरी पथरघाट गांव से बरामद किया गया.
गिरोह का मास्टरमाइंड भीम कुमार व लाल मोहन : ग्रामीण एसपी ने बतायउन्होंने बताया कि इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement