10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घपले का बोर्ड :आंसर शीट का राज सीरियल नंबर और सिक्युरिटी सिस्टम से खुलेगा

बड़ा सवाल : डीइओ कार्यालय, बोर्ड काउंसिल या फिर परीक्षा केंद्र, कहां से निकला आंसर शीट टॉपर्स घोटाला मामले में आंसर शीट के सीरियल नंबर और सिक्युरिटी सिस्टम पर पुलिस का अनुसंधान जारी है. पटना : बोर्ड काउंसिल से जब्त किये गये टाॅपर्स के आंसर शीट पर एसआइटी व एफएसएल की जांच जारी है. इस […]

बड़ा सवाल : डीइओ कार्यालय, बोर्ड काउंसिल या फिर परीक्षा केंद्र, कहां से निकला आंसर शीट
टॉपर्स घोटाला मामले में आंसर शीट के सीरियल नंबर और सिक्युरिटी सिस्टम पर पुलिस का अनुसंधान जारी है.
पटना : बोर्ड काउंसिल से जब्त किये गये टाॅपर्स के आंसर शीट पर एसआइटी व एफएसएल की जांच जारी है. इस बात की पड़ताल की जा रही है कि जिस आंसर शीटका इस्तेमाल टाॅपर्स द्वारा किया गया है, वह आंसर शीट कहां से जारी हुआ है.बोर्ड काउंसिल से, परीक्षा केंद्र से या फिर डीइओ कार्यालय मेें मौजूद रहने वाले अतिरिक्त आंसर शीट से. इसकी जांच के लिए दो आधार बनाये गये हैं. पहला आंसर शीट का सीरियल नंबर, दूसरा सिक्युरिटी सिस्टम.
इस बिंदु पर पुलिस का अनुसंधान जारी है.
मथुरा प्रकाशन के आंसर शीट का बिहार बोर्ड में हुआ है इस्तेमाल : बिहार बोर्ड परीक्षा में इस्तेमाल होने वाले आंसर शीट की खरीद मथुरा प्रकाशन से की गयी है. पुलिस के मुताबिक इसका सीरियल नंबर से संबंधित जिले को भेजा गया है. इसके अलावा कुछ आंसर शीट बोर्ड काउंसिल में तो कुछ डीइआे कार्यालय में रखे जाने का प्रावधान है. पुलिस अब यही जांच करने में जुटी है कि जो टाॅपर्स के लिए आंसर शीट का इस्तेमाल हुआ है, वह कहां से जारी हुआ है. इसके लिए डीइओ कार्यालय से हिसाबमांगा गया है.
देखा जा रहा है कि कितने आंसर शीट अतिरिक्त में दिये गये थे? उनका सीरियल नंबर क्या है? उनका सिक्युरिटी सिस्टम ठीक है या गड़बड़? सिक्युरिटी सिस्टम की जांच आंसर शीट पर की जाने वाली पंचिंग (छेद) से की जा रही है. इसके लिए एफएसएल की मदद ली जा रही है.
एफएसएल की रिपोर्ट पुलिस के लिए होगी सबसे बड़ा सबूत : अब देखना यह है कि एफएसएल द्वारा क्या रिपोर्ट दी जाती है. अगर आंसर शीट बोर्ड काउंसिल या डीइओ कार्यालय का निकलता है, तो यह संबंधित अधिकारी के खिलाफ पुलिस के पास बड़ा सबूत होगा. इसमें लालकेश्वर प्रसाद और डीइओ वैशाली सीधे तौर पर फंसेंगे. पुलिस इसकी बारीकी से जांच करा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें