Advertisement
मसौढ़ी में प्रेम प्रसंग में युवक का रेता था गला
मसौढ़ी : बीते दिनों पीपरा थाना क्षेत्र के उफरौल में गरदन काट कर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया. परसा बाजार निवासी विकास की हत्या प्रेम संबंध में हुई थी. इस मामले में तीन लोगों चमोचक निवासी सच्चिदानंद, तारेगना बिहटा निवासी अर्जन कुमार और पाली ढिबरी निवासी उमेश सिंह को जेल […]
मसौढ़ी : बीते दिनों पीपरा थाना क्षेत्र के उफरौल में गरदन काट कर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया. परसा बाजार निवासी विकास की हत्या प्रेम संबंध में हुई थी. इस मामले में तीन लोगों चमोचक निवासी सच्चिदानंद, तारेगना बिहटा निवासी अर्जन कुमार और पाली ढिबरी निवासी उमेश सिंह को जेल भेज दिया गया, जबकि चार लोग अभी फरार हैं.
बताया जाता है कि आठ मई को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उफरौल के पास गला रेता हुआ युवक का शव बरामद किया था. शव आइओसी कॉलोनी सिपारा निवासी विकास कुमार का था.
पुलिस ने बताया कि विकास का अपनी दूर की साली से प्रेम संबंध था. दोनों के प्रेम की भनक युवती के पिता और पति को लग गयी. युवती के परिजनों ने विकास को रास्ते से हटाने की साजिश रची और इसके लिए उसके ममेरे भाई गौरीचक निवासी सुधीर कुमार को शामिल किया गया. घटना के दिन विकास को पीपरा थाना क्षेत्र में बुलाया गया.
वहां पहले से ही युवती के पिता और पति समेत अन्य सात लोग मौजूद थे. विकास के पहुंचने पर उनके द्वारा उसे पहले गला दबाया गया. फिर चाकू से गरदन काट कर हत्या कर दी गयी. पीपरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि प्रेम विकास की हत्या हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement