10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार के नाम पर पांच बंगले

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहने और काम करने के लिए पांच बंगला आवंटित है. वे पूरी तरह से सुविधाभोगी हैं. उनकी पार्टी जदयू के पास 18 सरकारी फ्लैट हैं. कुल मिला कर नीतीश कुमार और उनका दल 23 मकानों का उपयोग कर रहे हैं. […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहने और काम करने के लिए पांच बंगला आवंटित है. वे पूरी तरह से सुविधाभोगी हैं. उनकी पार्टी जदयू के पास 18 सरकारी फ्लैट हैं. कुल मिला कर नीतीश कुमार और उनका दल 23 मकानों का उपयोग कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री आवास के तौर पर एक अणे मार्ग में बगल के बंगले को जोड़ दिया गया पहले इसमें राधानंदन झा और आरसीपी सिन्हा रहा करते थे. सात सर्कुलर रोड वाले बंगले में बगल के बंगले को जोड़ा गया. कार्यालय के लिए चार देशरत्न मार्ग है ही. 24 फरवरी को आरटीआइ के जरिये जानकारी मांगी गयी, लेकिन आजतक उत्तर नहीं मिला. मौके पर मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा व प्रवक्ता अजफर शमसी और योगेंद्र पासवान मौजूद थे.
पांचों का बिजली बिल सरकारी खजाने से जाता है. यह सरकारी पैसे का लूट है. नौ साल तक वो एक अणे मार्ग रहे अब कौन सी स्थिति हो गयी कि इतने मकान की जरूरत पड़ गयी, सीएम की यह कैसी नैतिकता है कि वो पूर्व मुख्यमंत्री की सुविधा ले रहे हैं. भाजपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 7 सर्कुलर रोड पर 10 करोड़ खर्च किया गया. नीतीश कुमार को लगता है कि वो अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे इसलिए यह सब कर रहे हैं.
सीएम से हटने के बाद मुख्यमंत्री तीन माह तक जिस 2 एम स्ट्रैंड रोड में रहे वह जदयू का वार रुम बना.भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर चाहें तो पटना में किसी भी भाजपा कार्यकर्ता के मकान में मुफ्त में रह सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के आवास में एक पंखा तक नहीं है और सीएम सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपनी सुविधा के लिए यह कानून बनाया कि पूर्व सीएम के आवास के रख-रखाव पर खर्च की कोई सीमा नहीं होगी.
लालू प्रसाद के भी हैं पटना में मकान फिर भी सीएम की नहीं जा रही नजरमंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि सुशील मोदी का पटना में मकान है. जबकि, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का भी तो समनपुरा, फुलवारीशरीफ, चितकोहरा, शेखपुरा में मकान है.
सरकार के भी कई मंत्री ललन सिंह, आलोक मेहता , अवधेश सिंह, मुनेश्वर चौधरी , मदन मोहन झा का मकान है. इसके बाद भी वह सरकारी आवास में रह रहे हैं. पांडेय ने कहा कि जदयू कार्यालय को फ्लैट संख्या 145 से 152, 154, 156 और 159 से 162 तक आवंटित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें