Advertisement
डायल 100 से जुड़ेगी ट्रैफिक लाइट
जाम को रास्ता. सड़क पर दबाव कम करने के लिए हो रहा प्रयास पटना : राजधानी पटना के ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं. कहीं पर जाम है या किसी एक तरफ वाहनों का भारी दबाव है, तो इसकी सूचना सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजी जा […]
जाम को रास्ता. सड़क पर दबाव कम करने के लिए हो रहा प्रयास
पटना : राजधानी पटना के ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं. कहीं पर जाम है या किसी एक तरफ वाहनों का भारी दबाव है, तो इसकी सूचना सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजी जा सकती है. राजधानी के ट्रैफिक सिगनल को डायल 100 से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. ट्रैफिक सिगनल डायल 100 से जुड़ते ही कोई भी व्यक्ति जाम लगने की सूचना सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेज देगा. इसके बाद नियंत्रण कक्ष से वहां के वाहन के दबाव को कम करने की दिशा में पहल की जायेगी.
पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने बताया कि ट्रैफिक सिगनल को डायल 100 से जोड़ने की बड़ी परियोजना पर काम किया जा रहा है. इसके चालू होने के बाद नियंत्रण कक्ष को यह जानकारी हो जायेगी कि ट्रैफिक का दबाव किस प्वाइंट पर है. पहले से काम कर रहे डायल 100 पर कोई यातायात कर्मी या आम जनता भी जाम की सूचना दे सकती है. इससे नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे से उसे देखा भी जायेगा.
समीक्षा बैठक में उठी कनेक्टिविटी की बात
समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि बेली रोड के फ्लाइओवर पर लगायी गयी ट्रैफिक लाइट की ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से कनेक्टिविटी नहीं हो रही है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं से संपर्क कर कनेक्टिविटी कराने को कहा गया.
ट्रैफिक कंट्रोल रूम वरीय पुलिस अधीक्षक के नियंत्रण में काम करता है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना राजधानी क्षेत्र प्रबंधन समिति की बैठक में इस योजना पर अमल लाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि बेल्ट्रान की ओर से 117 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शेष शहरी क्षेत्र में 97 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जिम्मेवारी पुलिस विभाग के पास है. इनमें से 65 स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगा दी गयी है. बाकी पर लगाने की कार्यवाही चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement