13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड की कारस्तानी

बिना परीक्षा रामचंद्र पास, परीक्षा देकर भी 17 साल से ‘अब्सेंट’ हैं राजकुमार पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अभी तक रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले ही सामने आते थे, लेकिन अब बिना परीक्षा दिये भी छात्र पास कर जा रहे हैं. कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब मामला इंटर काउंसिल में सामने आया है. इंटर […]

बिना परीक्षा रामचंद्र पास, परीक्षा देकर भी 17 साल से ‘अब्सेंट’ हैं राजकुमार
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अभी तक रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले ही सामने आते थे, लेकिन अब बिना परीक्षा दिये भी छात्र पास कर जा रहे हैं. कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब मामला इंटर काउंसिल में सामने आया है.
इंटर आर्ट्स की परीक्षा में अनुपस्थित होकर भी रामचंद्र पासवान पास कर गये, जबकि परीक्षा देने के बावजूद राजकुमार गुप्ता सर्टिफिकेट लेने के लिए 17 साल से इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहे हैं. राजकुमार गुप्ता 1989 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मेरा मार्क्स शीट कॉलेज नहीं गया. कई सालों के बाद मुझे इंटर के मार्क्स शीट की जरूरत पड़ी. इसके बाद मैंने समिति से मार्क्स शीट निकलवाया. मार्क्स शीट में मेरे नाम के बदले रामचंद्र पासवान का नाम था. रजिस्ट्रेशन नंबर भी बदला हुआ था.
रोल नंबर मेरा ही बीए-18647 था. इंटर काउंसिल में आवेदन देने के बाद तात्कालिक सचिव ने मार्क्स शीट पर रामचंद्र पासवान का नाम काट कर मेरा नाम राजकुमार गुप्ता लिख दिया. रजिस्ट्रेशन नंबर भी उन्होंने ठीक कर दिया और सर्टिफिकेट कॉलेज भेज दिये जाने का आश्वासन दिया.
वर्ष 1998 से दौड़ रहे सर्टिफिकेट के लिए : राजकुमार गुप्ता को जब काॅलेज से सर्टिफिकेट नहीं मिला, तो वे दोबारा इंटर काउंसिल पहुंचे. वहां टीआर निकला, तो राजकुमार गुप्ता परीक्षा में अब्सेंट पाये गये. उनके अंक उनके नाम के साथ है ही नहीं. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 17 साल से मार्क्स शीट मेरे पास है. अब इतने सालों के बाद पता चल रहा है कि मैंने परीक्षा ही नहीं दी.
राजकुमार गुप्ता का इंटर में रोल नंबर बीए-18647 था. वहीं रजिस्ट्रेशन नंबर 2868/84 था. एडमिट कार्ड में तो सब ठीक था, लेकिन जब बोर्ड ने राजकुमार गुप्ता का टीआर बनाया, तो उसमें समिति की गलती से रजिस्ट्रेशन नंबर 2848/84 गया. यह रजिस्ट्रेशन नंबर रामचंद्र पासवान का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें