Advertisement
महापौर समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पार्षद के भाई के साथ मारपीट व गाड़ी में तोड़ -फोड़ का मामला पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के पठान टोली मुहल्ले में बुधवार की देर शाम वार्ड संख्या 53 की पार्षद गुलफिजा जबीं उर्फ सुग्गन के भाई मो. शमशेर के साथ मारपीट की प्राथमिकी आलमगंज थाना में दर्ज की गयी है. कांड संख्या […]
पार्षद के भाई के साथ मारपीट व गाड़ी में तोड़ -फोड़ का मामला
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के पठान टोली मुहल्ले में बुधवार की देर शाम वार्ड संख्या 53 की पार्षद गुलफिजा जबीं उर्फ सुग्गन के भाई मो. शमशेर के साथ मारपीट की प्राथमिकी आलमगंज थाना में दर्ज की गयी है.
कांड संख्या 159/16 में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित शमशेर ने पुलिस को बताया कि एक जून की रात आठ बजे गाड़ी से ऑफिस के बाद घर आ रहा था. सक्का टोली मोड़ होते हुए पठान टोली मोड़ पर पहुंचा, इतने में मेयर अफजल इमाम, संजय, बबलू, इमरान, साहिर, मिटू उर्फ काला बाबा व सोनुआ सभी नरकट घाट निवासी ने मेरे ऊपर देसी पिस्तौल से फायरिंग की. गोली गाड़ी में लगी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. गोली चलने से मैं घबड़ा गया, गाड़ी रोकने लगा, सभी लोग गाड़ी से खींच कर पिस्तौल की बट से सिर, आंख व गरदन पर मारा. मेयर ने सिर पर पिस्तौल के बट से मारा.
संजय ने गोली चलायी. पीड़ित मो. शमशेर ने पुलिस को यह भी बताया कि गले से सोने की चेन व 20 हजार रुपये छीन लिये गये. उसके अनुसार यह लोग रंगदारी के तौर पर बड़ा रकम मांगते हैं, जिसका विरोध करने पर जानलेवा हमला किया गया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि दर्ज मामले में जांच पड़ताल आरंभ की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement