13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्रांसजेंडरों को भी बैंक से मिलेगा लोन

पटना : बैंक अब ट्रांसजेंडरों को भी लोन देने के लिए कैंप लगायेंगे. सभी बैंकों को इसके लिए योजना बनाने का निर्देश दिया गया है. जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में डीएम एसके अग्रवाल ने सभी बैंकों के अधिकारियों को कहा कि ट्रांसजेंडरों को भी आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार […]

पटना : बैंक अब ट्रांसजेंडरों को भी लोन देने के लिए कैंप लगायेंगे. सभी बैंकों को इसके लिए योजना बनाने का निर्देश दिया गया है. जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में डीएम एसके अग्रवाल ने सभी बैंकों के अधिकारियों को कहा कि ट्रांसजेंडरों को भी आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को विचार करना चाहिए.
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इसमें शिक्षा ऋण सहित अन्य ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक बैंक महीने में कम-से-कम दो कैंप लगायेंगे. कैंप का आयोजन इस तरह हो कि छह महीने के अंदर संपूर्ण जिलों को कवर किया जा सकें. इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए अलग से ऋण उपलब्ध कराने के लिए भी कैंप लगेंगे.
सामाजिक सुरक्षा से जुड़े बीमा योजनाओं के दावा का शीघ्र-अतिशीघ्र निपटारा करने का भी निर्देश दिया गया. लोगों के लिए वित्तीय साक्षरता विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया गया. वित्तीय साक्षरता के लिए सभी बैंकों की ओर से डेटवाइज रोस्टर बनाया जायेगा, ताकि जिलों के सभी गांवों में वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित किया जा सकें. इस कैंप में जहां एक ओर लोगों का खाता खुलवाया जायेगा.
वहीं, दूसरी ओर सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत उन्हें आच्छादित भी किया जायेगा. शिक्षा लोन तथा कास्तकार, शिल्पियों व बुनकरों को भी लोन का फायदा मिल सकें. 7 जून तक सभी बैकों का ब्रांचवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए बुकलेट प्रिंट कराने का निर्देश दिया गया, ताकि उसके मुताबकि कार्यों की समीक्षा हो सकें. बैठक में आरबीआइ, पीएनबी, एसबीआइ समेत सभी बैंकों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें