पटना: पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के राजापुर पुल के समीप बुधवार की शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवती ने छेड़खानी कर रहे युवक की सरेआम चप्पल से पिटाई की. यात्रियों ने बीच-बचाव कर युवक को छुड़ाया. मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर पिटने के बाद युवक बोला, बहन माफ करो. वह मनचला युवक कई दिनों से उसका पीछाकर रहा था. मैनपुरा की रहने वाली प्रियंका मगध महिला की छात्र है.
एक युवक कई दिनों से उसका लगातार पीछा कर रहा था. और कॉलेज आते जाते वक्त फब्तियां कसने के साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करता था . शर्म के कारण वह घर बताने में असमर्थ थी. लेकिन बुधवार की रात उक्त युवक ने अपनी हदे पार कर दी. और युवती को बीच सड़क पर रोक कर छेड़खानी करने लगा. जब युवती ने इसका विरोध किया तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. जिसके बाद युवती ने उक्त युवक की चप्पलों से पिटाई की.
कई राहगीरों ने भी किया हाथ साफ
युवती द्वारा युवक की पिटाई को देखते हुए राहगीर मौके पर पहुंच गये और पिटाई का कारण पूछा. तब युवती ने छेड़खानी की बात कही. जिसके बाद राहगीर आक्रोशित हो गये और युवक की पिटाई की. युवक की सरे आम पिटाई के कारण रोड पूरी तरह से जाम हो गया. लोगों ने अपने वाहन खड़ा कर उक्त तमाशे को देखने लगे. रोड जाम देख कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा कर रास्ता चालू कराया.
पुलिस को देख कर बोला, बहन माफ करो
युवती द्वारा युवक की पिटाई की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उक्त युवक प्रियंका के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और कहां बहन माफ करो.
पुलिस बनी तमाशबीन
युवक के सर पर लगातार चप्पल बरस रहे थे और कुछ दूर पर खड़ा सिपाही तमाशबीन बना हुआ था. जब रोड जाम होने लगा तो उक्त सिपाही ने इसकी सूचना अन्य पुलिसकर्मियों को दीऔर जाम को खत्म कराया.