Advertisement
आंधी में बिजली आपूर्ति चरमरायी
शुक्रवार की देर रात आयी आंधी से राजधानी का जनजीवन प्रभावित हो गया. कई जगह घंटों िबजली गुल रही तो कई जगह पेड़ िगर गये पटना सिटी/पटना : शुक्रवार की देर रात तेज हवाओं के झोंको से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. स्थिति यह रही कि आंधी के समय 11 बजे रात्रि में गुल हुई […]
शुक्रवार की देर रात आयी आंधी से राजधानी का जनजीवन प्रभावित हो गया. कई जगह घंटों िबजली गुल रही तो कई जगह पेड़ िगर गये
पटना सिटी/पटना : शुक्रवार की देर रात तेज हवाओं के झोंको से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. स्थिति यह रही कि आंधी के समय 11 बजे रात्रि में गुल हुई बिजली की आपूर्ति तीन बजे रात्रि में बहाल की गयी. इस दौरान पावर सबस्टेशन मीना बाजार के पांच, मंगल तालाब के चार व मालसलामी के दो फीडरों की बिजली बाधित रही.
हालांकि, मीना बाजार से जुड़े सिटी फीडर की बिजली लगभग 12 घंटे से भी अधिक समय तक बाधित रही. शनिवार को दिन भर बिजली की आवाजाही का सिलसिला बना रहा. इधर ,पेड़ गिर जाने के कारण भीखाचक, बेलीरोड, अनीसाबाद, इंद्रपुरी, शाहगंज और अशोक राजपथ समेत कंकड़बाग और राजेंद्रनगर इलाके में बिजली बाधित हो गयी.
सबसे ज्यादा परेशानी बिजली तारों पर पेड़ गिरने के कारण सामने आयी. आशियाना नगर में पेड़ गिरने के कारण 33 केवी फीडर ठप हो गया.दनियावां/ फतुहा. फतुहा के महारानी चौक बाजार समिति के पास शुक्रवार की रात्रि 12 बजे के आसपास आंधी-पानी के कारण एक गैरेज के समीप बोलेरो के ऊपर वर्षों पुराना विशाल गुलमोहर का पेड़ गिर गया. बोलेरो के अंदर सोया मंगल मिस्त्री बाल-बाल बचा.
मसौढ़ी. बीते शुक्रवार की देर रात आयी तेज आंधी पानी से ब्लॉक रोड स्थित एनएच 83 पर अवस्थित क्लिपटस का बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया, जिससे एनएच 83 पर आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया. पेड़ के गिरने से 11 केवी व 440 वोल्ट का बिजली के छह पोल का तार भी टूट कर गिर गया. इसके कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी और पानी के लिए शहर में हाहाकार मच गया. शनिवार को पूर्वाह्न करीब नौ बजे जेसीबी मशीन से पेड़ के टुकड़े में काटा गया और वहां से उसे हटाया गया. इसके बाद सड़क का परिचालन शुरू हो सका.
इस दौरान करीब नौत घंटे तक वहां सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही. इधर आधा दर्जन पोल के तार टूट जाने के देर रात से शनिवार को देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही अौर शहरवासी पानी के के लिए तरस गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement