Advertisement
चोरी कर गहने को बेच देते थे ज्चेलरी की दुकान में
पटना : शास्त्री नगर थाने के पूर्वी पटेल नगर में श्रीराम परिसर अपार्टमेंट में पांच फ्लैटों में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ लिया और ज्वेलर्स बाप-बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से लाखों के गहने भी बरामद किये गये हैं. पकड़े गये चोरों में सोनू […]
पटना : शास्त्री नगर थाने के पूर्वी पटेल नगर में श्रीराम परिसर अपार्टमेंट में पांच फ्लैटों में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ लिया और ज्वेलर्स बाप-बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया.
इन लोगों के पास से लाखों के गहने भी बरामद किये गये हैं. पकड़े गये चोरों में सोनू कुमार (राजापुर मैनपुरा), गोलू कुमार (बुद्धा कॉलोनी) व मो शाकिर अंसारी (दीघा) शामिल हैं, जबकि ज्वेलर्स मदनमोहन प्रसाद व उसके बेटे अभिषेक को पुलिस ने पकड़ा है. इन चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद दीघा के जगत नारायण मार्केट में स्थित स्वर्ण दुकान अलंकार ज्वेलर्स में चोरी का माल बेच दिया था. इसके एवज में इन लोगों को पैसे भी मिले थे. पुलिस ने दुकान से चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिये.
बताया जाता है कि घटना की जानकारी होने के बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर शास्त्री नगर थानाध्यक्ष एसए हाशमी की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर सभी अपराधियों को दीघा से पकड़ लिया. अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
आस-पास के फ्लैटों को बाहर से कर देते थे बंद
पकड़े गये चोरों ने पुलिस को यह अहम जानकारी दी है कि रात में पटना में लगभग अपार्टमेंट में मेन गेट को बंद कर गार्ड सो जाते हैं. ऐसे में अपार्टमेंट में आसानी से वे घुस जाते थे.
इसके बाद वे लोग घटना को अंजाम देकर निकल जाते थे. पुलिस के अनुसार पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे उन फ्लैटों को ही निशाना बनाते थे, जो बंद रहते थे. चोरी करने के पूर्व वे लोग आसपास के फ्लैटों को बाहर से बंद कर देते थे, ताकि चोरी की जानकारी मिलने पर भी कोई बाहर नहीं निकल सके. श्री राम अपार्टमेंट में भी उक्त अपार्टमेंट में भी गार्ड सो गये थे और वे लोग आसानी से सीढ़ी के रास्ते फ्लैट तक पहुंच गये और घटना को अंजाम दिया. पुलिस को चोरों से कई अहम जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement