Advertisement
चुन-चुन कर राजग नेताओं की हत्या करवा रही सरकार
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गया के डुमरिया प्रखंड के लोजपा अध्यक्ष सुदेश पासवान और उनके भाई सुनील पासवान की हत्या पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर चुन-चुन कर अपराधी राजग नेताओं को अपना निशाना बना रहे […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गया के डुमरिया प्रखंड के लोजपा अध्यक्ष सुदेश पासवान और उनके भाई सुनील पासवान की हत्या पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर चुन-चुन कर अपराधी राजग नेताओं को अपना निशाना बना रहे हैं. इससे पहलेबृजनाथी सिंह की हत्या हो या विशेश्वर ओझा की हत्या, अभी तक इन तमाम हत्या के मुख्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में कानून का राज है. जब पहले भी तीन बार सुदेश पासवान पर नक्सली हमला हुआ तो सरकार ने उनकी सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं किया.
जीतन राम मांझी ने कहा कि दोनों भाइयों को व्यक्तिगत तौर पर जानते थे और दोनों भाई की हत्या से वह सदमे में हैं. मांझी गुरुवार को गया में होनेवाली उनकी अंत्येष्टि मेंशामिल भी होंगे और मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
मांझी ने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा व एक-एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement