13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस स्टेट हाइवे होंगे सात मीटर चौड़े

पटना : राज्य में दस स्टेट हाइवे अब टू लेन बन जायेगा. स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा बनाने के लिए प्रस्ताव को सरकार की हरी झंडी मिल गयी है. अगले तीन साल के भीतर चयनित सभी स्टेट हाइवे सात मीटर चौड़े हो जायेंगे. अभी यह स्टेट हाइवे कहीं साढ़े तीन मीटर तो कहीं साढ़े […]

पटना : राज्य में दस स्टेट हाइवे अब टू लेन बन जायेगा. स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा बनाने के लिए प्रस्ताव को सरकार की हरी झंडी मिल गयी है. अगले तीन साल के भीतर चयनित सभी स्टेट हाइवे सात मीटर चौड़े हो जायेंगे.
अभी यह स्टेट हाइवे कहीं साढ़े तीन मीटर तो कहीं साढ़े पांच मीटर चौड़ा है. दस स्टेट हाइवे के टू लेन बनाने पर लगभग 3500 करोड़ खर्च होंगे. टू लेन बनाने का काम एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से होना है. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर प्रस्ताव एडीबी को भेजा जायेगा. दस स्टेट हाइवे को टू लेन बनाने के लिए बिहार राज्य पथ विकास निगम प्रस्ताव तैयार किया है. निगम द्वारा इसका प्रेजेंटेशन पथ निर्माण विभाग के सचिव के समक्ष हो चुका है. निगम द्वारा तैयार प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के पास जमा होगा.
जानकारों के अनुसार पथ निर्माण विभाग सड़क निर्माण के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव को सड़क मंत्रालय भेजेगी. सड़क मंत्रालय से अनुमोदन मिलने के बाद एडीबी से लोन के लिए प्रस्ताव जायेगा. राज्य में कई स्टेट हाइवे का निर्माण एडीबी के सहयोग से हो रहा है. टू लेन बनने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. साथ ही राज्य के किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा होगा.
राज्य के दस स्टेट हाइवे को टू लेन बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार हुआ है. इसमें स्टेट हाइवे संख्या 58, 80, 82, 84,85,98,99, 101, 102 व 103 शामिल है. विजयघाट-उदाकिशुनगंज, भभुआ- दौरा, बलादिरगंज-खैरा, घोघा- बरहट, अकबरनगर- अमरपुर, कटिहार- बलरामपुर, वायसी-दीग्घी बैंक, अंबे देव-गया, बिहटा- बिहिया
व मांझवे- गोविंदपुर के बीच सड़क सात मीटर चौड़ी होगी. वर्तमान में यह सड़क कहीं साढ़े तीन मीटर, कहीं साढ़े पांच मीटर चौड़ी है.
दस स्टेट हाइवे के टू लेन बनाने पर लगभग 3500 करोड़ खर्च होंगे. एडीबी के सहयोग से सड़क निर्माण होगा. इसके लिए सड़क निर्माण को लेकर तैयार प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के माध्यम से अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार में सड़क मंत्रालय के पास भेजा जायेगा. सड़क मंत्रालय से अनुमोदन मिलने पर लोन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एडीबी को प्रस्ताव जायेगा.
बिहार राज्य पथ विकास निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि दस स्टेट हाइवे को टू लेन बनाने संबंधी प्रस्ताव तैयार हुआ है. अगर सारी प्रक्रियाएं समय पर पूरी होती रही तो कांट्रैक्टर को काम मिलने के बाद ढाइ से तीन साल में सड़क निर्माण का काम पूरा होगा. राज्य के कई स्टेट हाइवे को टू लेन बनाने का काम एडीबी के सहयोग से हो रहा है. बिहार राज्य उच्च पथ परियोजना के तहत तीन फेज में 19 स्टेट हाइवे को टू लेन बनाने का काम हो रहा है.
इसमें 11 स्टेट हाइवे का निर्माण काम पूरा हो गया है. शेष आठ स्टेट हाइवे का निर्माण काम चल रहा है. एडीबी के सहयोग से 1466 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 6836 करोड़ खर्च हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें