Advertisement
छात्रों ने फाड़ीं कॉपियां, आर्ट कॉलेज की परीक्षा स्थगित
पीयू. कुलपति के बॉडीगार्ड की फायरिंग के विरोध में प्रदर्शन छात्रों ने प्रदर्शन की शुरुआत लाॅ कॉलेज से की. वहां आर्ट कॉलेज का सेंटर था. पटना : पटना लॉ कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चल रही आर्ट कॉलेज की परीक्षा के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षाकेंद्र में घुसकर काॅपियों को फाड़ दिया. सोमवार को कुलपति के […]
पीयू. कुलपति के बॉडीगार्ड की फायरिंग के विरोध में प्रदर्शन
छात्रों ने प्रदर्शन की शुरुआत लाॅ कॉलेज से की. वहां आर्ट कॉलेज का सेंटर था.
पटना : पटना लॉ कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चल रही आर्ट कॉलेज की परीक्षा के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षाकेंद्र में घुसकर काॅपियों को फाड़ दिया. सोमवार को कुलपति के बॉडीगार्ड द्वारा की गयी फायरिंग के विरोध में छात्र वहां कॉलेज को बंद कराने पहुंचे थे और परीक्षा को स्थगित कराना चाहते थे, क्योंकि आठ छात्रों को आर्ट कॉलेज में सस्पेंड करने का मामला अभी नहीं सुलझा था. कॉपियां फाड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने वहां परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को बाहर निकाल दिया. इससे परीक्षा स्थगित करनी पड़ी.
छात्रों ने अपने प्रदर्शन की शुरुआत लाॅ कॉलेज से ही की. वहां आर्ट कॉलेज का सेंटर था और सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. इसके बाद छात्रों ने अन्य सभी कॉलेजों को भी बंद कराया.
छात्रों का झुंड साइंस कॉलेज, डीडीइ, दरभंगा हाउस, पटना कॉलेज, वाणिज्य कॉलेज को बंद कराते हुए पटना विश्वविद्यालय के मुख्यालय पर पहुंचा. वहां छात्रों ने कार्यालय को बंद करा दिया. वे कुलपति के विरोध में नारे लगाते हुए कुलपति के आवास पर पहुंच गये. पीयू मुख्यालय में मंगलवार को कोई काम नहीं हुआ. कोई भी अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठे. कामकाज पूरी तरह से ठप था. छात्र बुधवार को भी काला दिवस मनायेंगे.
इस विरोध प्रदर्शन में कई छात्र संघ शामिल हो गये हैं. मंगलवार को भी छात्र दिनभर कुलपति आवास के गेट पर धरने पर ही बैठे रहे. छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रों पर गोली चलाने से वे डरने वाले नहीं हैं. छात्रों ने एक बार फिर आर्ट कॉलेज के प्राचार्य की बर्खास्तगी की मांग दोहरायी.
उनका कहना था कि प्राचार्य का व्यवहार सही नहीं है. उन्होंने आठ छात्रों के निलंबन को गलत फैसला बताया. छात्रों की मांग है कि निलंबन वापस लिया जाये और उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने दिया जाये. कई छात्र इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से अनशन पर भी बैठे हैं.
छात्रों पर फायरिंग के विरोध में मार्च
पटना. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के बाॅडीगार्ड के द्वारा छात्रों पर फायरिंग करने के विरोध में छात्र समागम ने मार्च निकाला. कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार ने किया. मौके पर नीतीश पटेल, कृष्णा पटेल, विवि अध्यक्ष हिमांशु शेखर, प्रशांत, ओसामा खुर्शीद, अमृत आनंद समेत कई छात्र नेता मौजूद थे.
पीयू ने थाने में दर्ज कराया मामला
पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थानीय थाने में सोमवार की घटना की शिकायत लिखित रूप से दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया है कि कुछ छात्रों ने नियम के विरुद्ध गेट तोड़कर भीतर घुसने का प्रयास किया. इसके अतिरिक्त कुलपति के शयनकक्ष में भी छात्रों ने अनधिकृत रूप से घुसने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement